कचरे में मिली हिरण की खाल, तुकूम इलाके की घटना

कचरे में मिली हिरण की खाल, तुकूम इलाके की घटना
  • शिकार होने की संभावना
  • कचरे में मिली हिरण की खाल

डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर. शहर के तुकूम परिसर में कचरे के ढेर में हिरण की खाल मिलने से हड़कंप मच गया। शिकार की संभावना जताते हुए अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर के तुकूम इलाके के आदर्श चौक स्थित डॉ. कुलकर्णी के अस्पताल के सामने कचरे के ढेर में हिरण की खाल हॅबिटॅट कंजर्वेशन सोसाइटी के साईंनाथ चौधरी और शुभम जगताप को दिखी। उन्होंने इसकी जानकारी वनविभाग को दी। उसके बाद तत्काल वनविभाग के बिट गार्ड प्रदीप कोडापे व सहयोगी मौके पर पहुंचे। जांच पड़ताल करने के बाद हिरण की खाल होने की बात स्पष्ट हुई, लेकिन शहर के मध्यक्षेत्र में खाल किसने फेंकी? यह बड़ा सवाल वनविभाग के सामने है।

अस्पताल के सामने से पुलिस कॉलोनी की दीवार सटी है। ऐसे में यहां खाल फेंकने से आश्चर्य व्यक्त किया जा रहा है। शायद हिरण का शिकार हुआ होगा। कार्रवाई के डर से यहां खाल फेंकी होगी, ऐसा भी अनुमान लगाया जा रहा है।

दिनेश खाटे के मुताबिक वनविभाग द्वारा पंचनामा कर अज्ञात के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया। इलाके में सीसीटीवी फुटेज जांच कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। बता दे कि, तुकूम से कुछ किलोमीटर दूरी पर ही ताडोबा के बफर क्षेत्र का जंगल आता है।

Created On :   5 Sept 2023 9:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story