सख्ती: बैनर-पोस्टर मामले को आयुक्त ने लिया संज्ञान, ठेकेदार के खिलाफ होगी कार्रवाई

बैनर-पोस्टर मामले को आयुक्त ने लिया संज्ञान, ठेकेदार के खिलाफ होगी कार्रवाई
  • बैनर प्रिंटिंग संचालकों को भी बुलवाया जाएगा
  • चंद्रपुर का सौंदर्य खराब करने का सिलसिला
  • बिजली के ट्रान्सफार्मर-सिग्नल के खम्भे पर भी लगे पोस्टर-बैनर

डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर। नेताओं-कार्यकर्ताओं, व्यवसायियों के साथ-साथ खुद महानगर पालिका द्वारा मिली उस जगह पर बैनर लगाकर नियमों की धज्जियां उड़ाकर चंद्रपुर का सौंदर्य किस कदर खराब करने का सिलसिला शुरू है, यह बात दैनिक भास्कर विगत दो दिनों से उजागर कर रहा है। इधर-उधर बैनर लगवाने के पीछे बैनर छापनेवालों की भी अहम भूमिका है। इसका संज्ञान लेकर मनपा आयुक्त विपीन पालीवाल ने कार्रवाई करने की बात कही है।

23 जुलाई ‘ऐतिहासिक किले का चेहरा बिगाड़ने पर तुले नेता और व्यवसायी’ इस शीर्षक की खबर प्रकाशित होते ही आयुक्त पालीवाल ने उपायुक्तों से बैठक की। बैनर लगाने की अनुमति जिस लोकेशन पर दे रहे हैं, उसी जगह बैनर लगने चाहिए। यातायात में परेशानी न हो और ऐतिहासिक वास्तु का सौंदर्य न ढके, इसके विशेष ध्यान देने की सूचना दी है। इस संबंध में अनुमति लेनेवाले बैनर प्रिंटिंग संचालकों को मनपा में बुलाकर उन्हें सूचना दिए जाएंगे। इसके बावजूद सूचनाओं का पालन नहीं किया तो उन पर कार्रवाई की जाएगी। दरम्यान 24 जुलाई को ‘मनपा खुद ही कर रही नियमों का उल्लंघन’ इस शीर्षक की खबर दैनिक भास्कर ने प्रकाशित कर मनपा के बैनर किस तरह किले के सौंदर्यीकरण के सामने और बिजली के ट्रान्सफार्मर-सिग्नल के खम्भे पर लगे यह बात उजागर की।

यह खबर प्रकाशित होते ही मनपा आयुक्त विपीन पालीवाल ने स्वयं दैनिक भास्कर के प्रस्तुत प्रतिनिधि को जानकारी देते हुए बताया कि, संबंधित ठेकेदार पर कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू की है। जिस एजेन्सी को महानगर पालिका के बैनर प्रिंटिंग करवाने व लगवाने का ठेका दिया है, उसने इधर-उधर न लगवाकर उचित जगह लगवाने चाहिए थे। ठेकेदार को नोटिस देकर नियमानुसार जुर्माना लगाया जाएगा।

Created On :   25 July 2024 1:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story