- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- चंद्रपुर
- /
- ऐतिहासिक किले का चेहरा बिगाड़ने पर...
अनदेखी: ऐतिहासिक किले का चेहरा बिगाड़ने पर तुले नेता और व्यवसायी, बैनरों से पटे सुरक्षा के लिए लगे ग्रिल
- राजनीतिक दबाव के कारण अनदेखी का मनपा पर आरोप
- करोड़ों रुपए खर्च कर सौंदर्यीकरण किया
- पोस्टर-बैनर से जटपुरा गेट के अंदर ट्रैफिक जाम
डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर । चंद्रपुर ऐतिहासिक शहर है। यहां के किले, मंदिर, वास्तु देखने के लिए दूर-दूराज से पर्यटक, श्रद्धालु आते हैं। इसमें शहर का बीचोबीच जटपुरा गेट आकर्षण का केंद्र है। इसे और अधिक आकर्षक बनाने परिसर में सौंदर्यीकरण किया गया किंतु इसी सौंदर्यीकरण को शहर के नेता, कार्यकर्ता व व्यवसायी खराब करने में लगे हैं। दूसरी ओर अतिक्रमण जैसे विषय पर सख्ती से कार्रवाई करनेवाली महानगर पािलका इस ओर ध्यान देकर कार्रवाई क्यों नहीं कर रही? क्या राजनीतिक दबाव के कारण मनपा प्रशासन चुप है? ऐसे सवाल अब उपस्थित हो रहे हैं।
गौरतलब है कि, जटपुरा गेट के अंदर व बाहर के परिसर में करोड़ों रुपए का सौंदर्यीकरण किया। सौंदर्यीकरण की सुरक्षा हेतु बाहर लोहे के ग्रील लगाए हैं किंतु इसी ग्रील को बांधकर अब बैनर लग रहे हैं। आज हर कोई नेता बन रहा है। कई स्वयंघोषित नेता, कार्यकर्ता अपने वरिष्ठ नेताओं को आकर्षित करने के लिए उनके जन्मदिन पर बैनर जगह-जगह बैनर लगाते हैं। तो दूसरी ओर शहर के कई जिम्मेदार नेता भी विविध आयोजन व दिन विशेष के बैनर लगा रहे हैं। इसके अलावा कई व्यवसायी विविध आयोजन व अलग-अलग क्षेत्र के लोग भी बैनर लगा रहे हंै। पहले ही जटपुरा गेट के अंदर ट्राफिक जाम रहता है। ऐसे में वाहन धारकों को आकर्षित करनेवाले इन बैनरों से दुर्घटना भी हो सकती है।
मनपा ने स्थल निर्धारित कर दिए तो इधर-उधर क्यों लगाए जा रहे बैनर : महानगर पालिका ने बैनर, होर्डिंग को लेकर नीति बनाकर कुछ स्थान तय किए हैं। फिर शहर में जगह-जगह अवैध बैनर क्यों लग रहे हैं। हालांकि संबंधितों द्वारा बताया जा रहा है कि, हम मनपा में पैसे भरकर अनुमति लेते हैं। तो क्या मनपा पैसों के लिए जगह-जगह बैनर लगाने की अनुमति दे रही है? ऐसा सवाल भी उपस्थित हो रहा है।
जटपुरा गेट परिसर के अलावा प्रियदर्शिनी इंदिरा गांधी चौक, मुख्य मार्ग, सावरकर चौक, कस्तूरबा रोड, नागपुर रोड, तुकूम रोड आदि स्थानों पर बैनर लगे पाए जाते हैं। कभी किसी ने शिकायत की तो मनपा के अतिक्रमण विभाग ने बैनर हटा भी लिए परंतु कोई ठोस कार्रवाई नहीं करने के चलते पुन: अगले दिन किसी न किसी के बैनर लग ही जाते हैं।
Created On :   23 July 2024 8:09 AM GMT