- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- चंद्रपुर
- /
- मेरी टिकट काटने विधायक धोटे को...
आरोप -प्रत्यारोप: मेरी टिकट काटने विधायक धोटे को सुपारी देने का किया था प्रयास : धानोरकर
- अपने बयानों से सुर्खियों में है चंद्रपुर की नवनिर्वाचित सांसद
- परदे के पीछे रहकर भाजपा के लोगों ने मेरे के लिए काम किया
- कहा - मेरे क्षेत्र के 6 विधानसभा की टिकटें मुझे ही बांटना है
डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर। इन दिनों चंद्रपुर-वणी-आर्णी लोकसभा क्षेत्र की नवनिर्वाचित सांसद प्रतिभा धानोरकर विविध जगह नागरी सत्कार व विजयी रैली में व्यस्त हैं। इस दौरान अपने भाषण में उनके विविध बयान भाजपा, कांग्रेस के साथ-साथ नागरिकों में चर्चा का विषय बने हुए हैं। अब उन्होंने यह कहकर अपनी ही कांग्रेस पार्टी में हड़कंप मचा दिया कि, उन्हें टिकट न मिले, इसके लिए उनकी पार्टी के लोगों द्वारा कांग्रेस जिलाध्यक्ष विधायक सुभाष धोटे को सुपारी देने का प्रयास किया गया। हालांकि वे (धोटे) किसी के भी दबाव में नहीं आए और शुरुआत से मेरे साथ खड़े रहे। धानोरकर का निशाना अप्रत्यक्ष रूप से विपक्ष नेता विजय वडेट्टीवार की ओर था। उल्लेखनीय है कि, वणी में सत्कार समारोह में धानोरकर ने कहा था कि परदे के पीछे रहकर भाजपा के कई लोगों ने मेरे के लिए काम किया। ऐसे में अब विधानसभा चुनाव के मुहाने कांग्रेस पार्टी के अंतर्गत विवाद फिर उभरने के आसार नजर आ रहे हैं। बुधवार को राजुरा में आयोजित सत्कार समारोह में सांसद प्रतिभा धानोरकर ने कहा कि, जिस तरह से सुभाष धोटे को सुपारी देने का प्रयास हमारी पार्टी के लोगों ने किया।
चाहे कुछ भी हो जाए, प्रतिभा धानोरकर को टिकट नहीं मिलनी चाहिए। आप (धोटे) टिकट ले, जिससे मुनगंटीवार घर बैठे चुनाव जीत सकें किंतु सुभाष धोटे शुरू से मेरे साथ खड़े थे और उन्होंने मुझे जुबान दी थी कि, चंद्रपुर टिकट पर जिसका अधिकार है उसके साथ मैं हमेशा खड़े रहूंगा। अनेक लोगों ने उन्हें पैसों से मैनेज करने का प्रयास किया किंतु झूठे आश्वासन के लालच में वे नहीं आए, ऐसा भी धानोरकर ने कहा। गौरतलब है कि, चुनाव के पूर्व कांग्रेस में चंद्रपुर की टिकट को लेकर धानोरकर और वडेट्टीवार में काफी घमासान हुआ था।
धानोरकर ने कहा टिकटे मैं बाटूंगी, पटोले बोले हाईकमान का अधिकार : अपने भाषण दौरान धानोरकर ने उत्साह में कहा कि, आनेवाले विधानसभा चुनाव में मेरे क्षेत्र के 6 विधानसभा की टिकटें मुझे ही बांटने हैं। अब तक चंद्रपुर का मंत्रीपद गड़चिरोली में जाता था, किंतु अब चंद्रपुर को मंत्रीपद मिले, इसके लिए प्रयास करूंगी। उनके इस बयान से सर्वत्र चर्चा हो रही है। ऐसे में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष नाना पटोले ने माध्यमों से कहा कि, पार्टी के टिकट सांसद बांटता है यह गलत है। अनजाने में उन्होंने यह कहा होगा। टिकट बांटने का अधिकार हाईकमान का होता है। सांसद सिर्फ अपने मत व सिफारिश कर सकता है। कांग्रेस पार्टी लोकतंत्र के मुताबिक चलती है।
धानोरकर ने दिया विधायक पद से इस्तीफा : चंद्रपुर-वणी-आर्णी लोकसभा क्षेत्र में सांसद चुनाव में जीत हासिल करने के बाद प्रतिभा धानोरकर ने अपने विधायक पद का इस्तीफा गुरुवार को मुंबई में विधानसभा अध्यक्ष को सौंपा। वरोरा-भद्रावती विधानसभा के माध्यम से जनता ने विधायक के रूप में चुनकर दिया। 2019 से 2024 इस समयाविध में विधानसभा के माध्यम से जनता के काम करने का ईमानदारी प्रयास किया, ऐसा भी सांसद धानोरकर ने व्यक्त किया। इस समय उन्होंने विधानसभा सचिवालय के सभी अधिकारी व कर्मचारी का आभार व्यक्त किया।
Created On :   14 Jun 2024 1:35 PM IST