Chandrapur News: ट्रेन से शराब तस्करी करते पकड़े गए दो लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

ट्रेन से शराब तस्करी करते पकड़े गए दो लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
  • दो लोग 4 भारी बैग लेकर संदेहास्पद रूप से स्टेशन पर आए नजर
  • संदेह होने पर पुलिस ने ली तलाशी
  • जांच-पड़ताल में मिली शराब की बोतलें

Chandrapur News ट्रेन से शराब की तसकरी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर उनके पास से 7 हजार रुपए का माल जब्त किया है। 3 दिसंबर की दोपहर आरपीएफ कांस्टेबल पपवनकुमार यादव नागपुर एंड पर गश्त लगा रहे थे तो दो लोग 4 भारी बैग लेकर संदेहास्पद रूप से स्टेशन की ओर आते दिखाई दिए लेकिन पवनकुमार को देखकर वह लोग लौटने लगे।

संदेह के आधार पर पवनकुमार यादव ने आरपीएफ उपनिरीक्षक प्रवीण गाढवे को सूचना दी। इस आधार पर गाढवे ने शहर पुलिस स्टेशन बल्लारपुर और रेलवे स्टेशन बल्लारशाह में उपस्थित अपराध शाखा आरपीएफ नागपुर की टीम को सूचना दी। तीनों दल ने संयुक्त रूप से घेराव कर दोनों संदेहास्पदों को धर दबोचा। उनसे पूछताछ करने पर दोनों ने अमरावती सीएल त. सिरोंचा जिला गड़चिरोली निवासी तिरुमल बनैया कुमरी (22) और चिरंजीवी किस्तैया सोदारी (42) बताया।

दोनों के बैग की तलाशी लेने पर चारों में शराब की बोतल बरामद हुई है। यह कार्रवाई बल्लारशाह थानेदार सुनीलकुमार पाठक के मार्गदर्शन में उपनिरीक्षक प्रवीण गाढवे, सिपाही पवनकुमार यादव, अपराध शाखा नागपुर के सिपाही सागर लाखे, अजय, जसवीर, बल्लारपु थाने के पीएसआई हुसेन शाह दोनों से शराब जब्त कर थाने ले गए। मामले की जांच बल्लारपुर पुलिस कर रही है।

अज्ञात वाहन की टक्कर से तेंदुए की मृत्यु : चंद्रपुर मूल मार्ग के चिचपल्ली समीप अज्ञात वाहन की टक्कर में एक तेंदुआ गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे चंद्रपुर ट्रांजिट सेंटर में लाया गया। जहां उपचार के दौरान दोपहर 2 बजे उसकी मृत्यु हो गयी है। घटना बुधवार 4 दिसंबर की सुबह 11 बजे घटी है।मूल मार्ग के चिचपल्ली गांव के पास एफडीसीएम के कंपार्टमेंट क्रमांक 412 में सड़क पार करते समय अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी जिसके चलते मादा तेंदुआ गंभीर घायल हो गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार चंद्रपुर-मुल मार्ग जंगल से होकर गुजरता है। इस मार्ग पर वन्यजीवों की सड़क पार करते समय इस प्रकार अज्ञात वाहन की टक्कर में मृत्युु होने की घटनाएं अक्सर होती हैं। इसलिए मार्ग पर जगह-जगह सूचना के बोर्ड लगाकर वाहनों को धीरे चलाने की अपील की गई है लेकिन यह महमाार्ग होने से वाहन चालक तेज रफ्तार से वाहन चलाते हंै। बुधवार की सुबह 11 बजे के बीच वनविकास निगम के कंपार्टमेंट क्रमांक 412 में अज्ञात तेज रफ्तार चौपहिया वाहन की टक्कर में मादा तेंदुआ घायल हो गई। घायल मादा तेंदुआ सड़क किनारे झाड़ियों में जा बैठी। वहां से गुजरने वालों ने जोर-जोर से गुर्राने की आवाज सुनी और इसकी सूचना वनविभाग कर्मियों को दी। यह सूचना हैबिटेट कंजर्वेशन सोसाइटी के अध्यक्ष दिनेश खाटे को मिलने पर अमित देशमुख, ओंकार मत्ते, रोहित बेलसर घटनास्थल पहुंचे। वनविभाग कर्मचारीयों ने मादा तेंदुओं का रेस्क्यु कर उसे इलाज हेतु चंद्रपुर के ट्रांजीट उपचार केंद्र में लाया गया। तत्पश्चात वनविभाग कर्मचारी, अधिकारी की मोजूदगी में मृत मादा तेंदुआ को जला दिया गया।

Created On :   5 Dec 2024 3:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story