Chandrapur News: सीडीसीसी बैंक नौकर भर्ती जांच शुरू, सात दिन में सौंपनी होगी रिपोर्ट

सीडीसीसी बैंक नौकर भर्ती जांच शुरू, सात दिन में सौंपनी होगी रिपोर्ट
  • सहकारी संस्था विभागीय सहनिबंधक ने निकाला आदेश
  • संचालक मंडल और प्रबंधक में मचा हड़कंप

Chandrapur News विवादित नौकर भर्ती को लेकर राज्य में चर्चा में आई चंद्रपुर जिला मध्यवर्ती सहकारी बैंक (सीडीसीसी)के संचालक मंडल व प्रबंधक पर कार्रवाई की तलवार लटकती नजर आ रही है। बिना आरक्षण की बैंक में नौकर भर्ती लेना और अन्य कामकाज के शिकायतों की मुद्दे वार जांच करने के आदेश सहकारी संस्था नागपुर के विभागीय सहनिबंधक प्रवीण वानखेडे ने निकाला है और चंद्रपुर जिला उपनिबंधक को 7 दिन के भीतर जांच रिपोर्ट देने के आदेश दिए हैं।

साथ ही बैंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी को उक्त जांच के लिए जांच अधिकारी को आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध कराकर सहयोग करने के लिए कहा गया है। ऐसे में चंद्रपुर सहकारी संस्था कार्यालय द्वारा जांच भी शुरू हो चुकी है।

बता दें कि, सीडीसीसी बैंक की नौकर भर्ती संबंध में आरक्षण हटाकर नियमों को दरकिनार कर भर्ती प्रक्रिया लेने का आरोप लगाते हुए 16 जनवरी से आरक्षण बचाव कृति समिति के सदस्य मनोज पोतराजे ने बेमियादी अनशन शुरू किया था। पूर्व मंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने समिति के प्रतिनिधिमंडल के साथ मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की थी। मुख्यमंत्री फडणवीस ने उच्च स्तरीय जांच करने का आश्वासन दिया था जिसके बाद गुरुवार को जांच संबंधी पत्र प्राप्त होने की जानकारी समिति ने दी।

यह पत्र 30 जनवरी 2025 को विभागीय सहनिबंधक ने हस्ताक्षर कर निकाला है लेकिन समिति सदस्य को इसकी जानकारी बाय पोस्ट नहीं मिली। नागपुर कार्यालय में फोन करने के बाद उन्हें सोशल मीडिया पर पत्र की फोटो भेजी गई है। ऐसे में जांच महज खानापूर्ति तो नहीं? ऐसा सवाल उपस्थित हो रहा है।

Created On :   7 Feb 2025 2:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story