- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- चंद्रपुर
- /
- सीडीसीसी बैंक की नौकर भर्ती के...
Chandrapur News: सीडीसीसी बैंक की नौकर भर्ती के खिलाफ परीक्षार्थियों ने निकाला मोर्चा
- परीक्षा में बड़े पैमाने पर धांधली का आरोप
- 25 से 40 लाख रुपए लेकर दी जा रही नौकरी
Chandrapur News चंद्रपुर जिला मध्यवर्ती सहकारी बैंक के नौकर भर्ती प्रक्रिया में गड़बड़ी के विरोध में बैंक संचालकों के खिलाफ आरक्षण बचाव संघर्ष कृति समिति के माध्यम परीक्षार्थी व उनके अभिभावकों की ओर से जिलाधिकारी कार्यालय पर मोर्चा निकाला गया। बता दें कि, सीडीसीसी बैंक में बिना आरक्षण के नौकर भर्ती प्रक्रिया चलाई गई। इतना ही नहीं परीक्षा में बड़े पैमाने पर धांधली हुई और 25 से 40 लाख देनेवालों को ही नौकरी दी जा रही है, ऐसा आरोप है। इसके विरोध में बैंक के सामने बेमियादी अनशन चल रहा है। लेकिन अब तक शासन-प्रशासन ने इसका संज्ञान नहीं लिया। अनशन को समर्थन देने और आरक्षण के लिए गुरुवार को सुबह 12 बजे के दौरान आंदोलन मंडप से जिलाधिकारी कार्यालय पर मोर्चा निकाला गया। परीक्षार्थियों ने हाथ में तिरंगा झंडा लेकर आरक्षण बचाव के नारे लगाए। काले फीते बांधकर मोर्चा में युवा, अभिभावक अौर आरक्षण बचाव संघर्ष कृति समिति के लोग शामिल हुए। जिलाधिकारी कार्यालय पर मोर्चा पहुंचने के बाद अपने मांगों का ज्ञापन प्रशासन को सौंपा गया।
कुछ हुआ तो प्रशासन और सहकार विभाग रहेगा जिम्मेदार : मुनगंटीवार : गुरुवार को पूर्व मंत्री तथा बल्लारपुर के विधायक सुधीर मुनगंटीवार ने बैंक के खिलाफ अनशन कर रहे अनशनकर्ताओं से आंदोलन मंडप में मिलकर उनका हालचाल जाना। इस समय उनके साथ उपस्थित भाजपा शहर अध्यक्ष राहुल पावडे ने आंदोलन को समर्थन दिया। इस समय मुनगंटीवार ने मीडिया को बताया कि, आज बैंक के विरोध में मोर्चा निकला है। उनसे पता चला है कि परीक्षार्थियों का शोषण हो रहा है।
परीक्षा में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी हुई है। चंद्रपुर जिला मध्यवर्ती सहकारी बैंक ने नौकर भर्ती में पिछड़ों का आरक्षण समाप्त करने का प्रयास किया है। भर्ती में महिला आरक्षण भी नहीं है। एससी, एसटी का आरक्षण नहीं है, देश में पहली बार ऐसा हो रहा। देश के लिए यह चिंता की बात है। न्याय के लिए बेमियादी अनशन चल रहा है। अगर कुछ भी हुआ तो इसके लिए प्रशासन और सहकार विभाग जिम्मेदार रहेगा, ऐसा भी मुनगंटीवार ने कहा।
Created On :   24 Jan 2025 1:23 PM IST