‌‌Chandrapur News: पुलिस के हत्थे चढ़े अंतरराज्यीय लुटेरे, दो गिरफ्तार, तीन हुए फरार

पुलिस के हत्थे चढ़े अंतरराज्यीय लुटेरे, दो गिरफ्तार, तीन हुए फरार
  • बड़ी घटना को अंजाम देने योजना बना रहे थे
  • पुलिस को देखकर तीन लोग फरार हुए

Chandrapur News शहर में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने योजना बना रहे अंंतरराज्यीय लुटेरों को शहर पुलिस ने गिरफ्तार किया। इसमें तीन फरार होकर, दो पुलिस के हत्थे चढ़े। पुलिस की इस कार्रवाई से अन्य चोरों में हड़कंप मचा है। प्राप्त जानकारी अनुसार शहर पुलिस निरीक्षक प्रभावित एकुरके व पुलिस उपनिरीक्षक संदीप बच्छीरे कोबिंग ऑपरेशन के लिए रवाना होकर गश्त लगा रहे थे। दौरान गुप्त सूचना मिली की राजीव गांधी इंजीनियरिंग काॅलेज के सामने उद्यान में कुछ लोग एटीएम फोड़ने की योजना बना रहे हैं। जानकारी के आधार पर पीआई एकुरके व डीबी दल के निरीक्षक बच्छीरे अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस को देखकर तीन लोग फरार हो गए।

पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों में उत्तर प्रदेश राज्य, फतेहपुर जिले का सत्यबीर अनयसिंह (21) व उत्तर प्रदेश राज्य के बांदा जिले के बलियार निवासी दीपांशु राजकरण पटेल (19) शामिल हैं। इन अंतरराज्यीय गिरोह ने इसके पूर्व आदिलाबाद, करीमनगर, मध्य प्रदेश, चंद्रपुर जिले के भद्रावती शहर में एटीएम में चोरी का गुनाह कबूल किया है। पुलिस ने आरोपियों से घटना को अंजाम देने वाली सामग्री जब्त कर धारा 310 (4) के तहत मामला दर्ज किया।

रेत घाटों से 22.70 लाख रुपए का माल जब्त : जिले भर में रेत तस्करी हो रही है। इस पर रोक लगाने पुलिस और राजस्व विभाग कार्रवाई कर रही है। बुधवार को मिली सूचना के आधार पर स्थानीय अपराध शाखा की टीम ने राजुरा और भद्रावती पुलिस स्टेशन अंतर्गत रेत घाटों पर छापा मारकर ट्रैक्टर समेत 22.70 लाख का माल जब्त कर पांच आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। स्थानीय अपराध शाखा की टीम ने राजुरा पुलिस स्टेशन अंतर्गत गोमनी नाले से रेत तस्करी की सूचना मिली थी। इस आधार पर पुलिस टीम ने छापा मारकर 2 ट्रैक्टर और रेत समेत कुल 16.10 लाख रुपए का माल जब्त कर आर्वी निवासी ट्रैक्टर मालिक अरुण श्रीधर मालेकर (39),

ड्राइवर शैलेश नामदेव तलांडे (24) और संदेश मारोती मुसले (26) के खिलाफ मामला दर्ज किया है। दूसरी कार्रवाई में भद्रावती थाना अंतर्गत मांगली नाले से रेत चोरी की सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने छापा मारकर ट्रैक्टर समेत 6.60 लाख रुपए का माल जब्त कर मांगली निवासी ड्राइवर समीर बंडू चौधरी (21)और भारत वसंब बोढेकर (24) के खिलाफ धारा 177, 192 के तहत मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच राजुरा और भद्रावती पुलिस कर रही है।


Created On :   13 Feb 2025 2:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story