Chandrapur News: हैकर्स का सीडीसीसी बैंक पर साइबर अटैक , उड़ाए 3.70 करोड़, 33 ट्रांजेक्शन फ्रीज

हैकर्स का सीडीसीसी बैंक पर साइबर अटैक , उड़ाए 3.70 करोड़, 33 ट्रांजेक्शन फ्रीज
1 करोड़ 31 लाख रुपए बचाने में मिली सफलता

Chandrapur News किसानों की बैंक कहे जानेवाली और आए दिन किसी न किसी कारण को लेकर चर्चा में रहनेवाली चंद्रपुर जिला मध्यवर्ती सहकारी बैंक (सीडीसीसी) पर साइबर अटैक का मामला सामने आया है। हैकर्स ने बैंक की ऑनलाइन प्रणाली को हैक कर 3 करोड़ 70 लाख 64 हजार 742 रुपए उड़ा लिए। यह राशि 33 ट्रांजेक्शन के माध्यम से दूसरे अकाउंंट में ट्रान्सफर किए गए। सभी ट्रांजेक्शन फ्रीज किए गए हैं जिसमें से 1 करोड़ 31 लाख बचाने में पुलिस को सफलता मिली है। इस घटना से बैंकिंग क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।

सीडीसीसी बैंक की सूचना व तकनीकी प्रबंधक ने रामनगर पुलिस थाने में शिकायत दी कि, किसी अज्ञात व्यक्ति ने 7 फरवरी और 10 फरवरी को सीडीसीसी बैंक की ऑनलाइन प्रक्रिया में प्रवेश कर 3 करोड़ 70 लाख 742 रुपए उड़ा लिए। रामनगर पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता तथा सूचना व तकनीकी कानून की विविध धाराओं के तहत अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया।

तत्पूर्व इस मामले में संबंधित बैंक अधिकारी ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय के साइबर पुलिस स्टेशन को जानकारी देने पर 10 फरवरी को नेशनल साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल पर उनकी शिकायत दर्ज कराई और 33 ट्रांजेेक्शन फ्रीज कर दिए जिससे बैंक में 60 लाख 64 हजार 582 रुपए वापस जमा हुए। वहीं 71 लाख 34 हजार 737 रुपए विविध बैंक अकाउंट्स को होल्ड किया है। ऐसे में अब तक 1 करोड़ 31 लाख 99 हजार 319 रुपए बचाने में पुलिस को सफलता मिली। अन्य शेष राशि संबंधित बैंक से पत्राचार कर बैंक की आईटी टीम, साइबर टीम व रामनगर पुलिस टीम इस मामले की विस्तृत व तकनीकी जांच में जुटा है। जांच के लिए पुलिस टीम अलग-अलग जगह रवाना हो सकती है।

Created On :   13 Feb 2025 1:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story