Chandrapur News: ड्रग्स के साथ 3 आरोपी गिरफ्तार, वाहन से कर रहे थे तस्करी

ड्रग्स के साथ 3 आरोपी गिरफ्तार, वाहन से कर रहे थे तस्करी
  • 9.40 लाख का माल जब्त
  • पुलिस ने ली तलाशी तो खुला राज

Chandrapur News चौपहिया वाहन से ड्रग्स बेचने जा रहे तीन आरोपियों को स्थानीय अपराध शाखा की टीम ने रैयतवारी परिसर के नीमवाटिका परिसर से गिरफ्तार कर उनके पास से 1,40,760 रुपए का 23.46 ग्राम ड्रग्स और कार समेत 9.40 लाख रुपए का माल जब्त कर लिया है। यह कार्रवाई 19 फरवरी को की गई।

स्थानीय अपराध शाखा की टीम को सूचना मिली थी कि सिंधी कालोनी रामनगर निवासी दीपक आसवानी अन्य दो लोगों के साथ सफेद रंग की मारुति सुजुकी वाहन क्रं. एमएच 34 बीवी 4447 में ड्रग्स लेकर बगड़ खिड़की से रैयतवारी की ओर जा रहे हैं। इस आधार पर एलसीबी की टीम ने नाकाबंदी की और जैसे ही उक्त वाहन नीम वाटिका के पास पहुंचा पुलिस दल ने उसे रोककर उनकी तलाशी ली।

इस दौरान उनके पास से 1 लाख 40 हजार 760 रुपए का 23.46 ग्राम ड्रग्स, 8 लाख की सफेद रंग की मारुति सुजुकी ऐसे कुल 9 लाख 40 हजार 760 रुपए का माल जब्त कर रजा चौक बगड़खिड़की चंद्रपुर निवासी मालू उर्फ नसीब आरिफ खान (28), सिंधी कालोनी रामनगर चौक चंद्रपुर निवासी दीपक अशोककुमार आसवानी (32) और बगड़खिड़की निवासी जमीर शाबीर शेख (22) को गिरफ्तार कर लिया हैं।

यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक मुम्मका सुदर्शन के मार्गदर्शन में एलसीबी के थानेदार महेश कोंडावार के नेतृत्व में एपीआई दीपक कौक्रेडवार, पीएसआई विनोद भुरले, मधुकर सामलवार, सुनील गौरकार, धनराज करकाडे, सुभाष गोहोकार, रजनीकांत पुठ्ठावार, सतीश अवबरे, दीपक डोंगरे, प्रशांत नागोसे, किशोर वकाटे, अमोल सावे, शशांक बदामवार, दिनेश आराडे आदि ने की है।

Created On :   20 Feb 2025 1:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story