Chandrapur News: चंद्रपुर में महिला ने की सहपाठी के साथ लाखों की जालसाजी

चंद्रपुर में महिला ने की सहपाठी के साथ लाखों की जालसाजी
  • महिला, उसके पति और सास के खिलाफ अपराध दर्ज
  • जेवर लेकर की धोखाधड़ी

Chandrapur News तिलक वार्ड वरोरा के विनायक ले-आउट निवासी रुचिदा वाढई नेे उसकी सहपाठी रिया सोनी, रिया के पति सूरज सोनी और रिया की सास आरती सोनी के खिलाफ वरोरा थाने में लाखों की धोधाखड़ी की रिपोर्ट दर्ज करायी है। इस आधार पर पुलिस ने सोनी परिवार के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

रुचिदा मोहित वाढई (30) ने अपनी शिकायत में बताया कि चंद्रपुर के गांधी चौक निवासी रिया सूरज सोनी (30) उसकी क्लासमेट है। 2019 में उसने कही से उसका मोबाइल नंबर तलाश कर उसके साथ घनिष्ठता बनायी। 2020 में रिया ने उससे 50 हजार रुपए उधार मांगे और प्रतिमाह 2 हजार रुपए ब्याज देकर उसका भरोसा जीत लिया। इसी वर्ष कोरोना महामारी आ गई और रुचिदा ने मदद मांगी। तो रिया ने उसे सलाह दी कि उनके पास कई लोग अपने जेवर गिरवी रखकर 50 प्रतिशत राशि ले रहे हैं।

जेवर गिरवी रखने की सहमति मिलते ही 20 मई 2020 को रिया अपने पति सूरज और सास आरती के साथ रुचिदा के घर पहुंचे। उस समय रुचिदा उसके पति मोहित मौजूद थे। उसी समय पर भोजराज खड़से पैसे मांगने उनके घर पर आये थे। तो वहां तीनों के सामने रुचिदा ने सोनी को सोने के जेवर दिये किंतु सूरज ने कहा कि उनके पास फिलहाल नकद नहीं है, दो दिनों में लाकर देंगे। इसके बदले पंजाब नेशनल बैंक नागपुर रोड चंद्रपुर ब्रांच का 20 हजार रुपए का चेक क्रं. 510281, 2 लाख 50 हजार चेक संख्या 510282, और 50 हजार रुपये का चेक क्रं. 510284 ऐसे 3.20 लाख रुपए के तीन चेक बिना दिनांक डाले दिये। रुचिदा के जेवर गिरवी की रसीद मांगने पर जल्दबाजी में आ गए इसलिए रसीद नहीं लाये किंतु इसके बदले एक सादे पेपर में जेवर का विवरण लिखा और जेवर लेकर चले गये।

दो दिन बाद भी सोनी परिवार रुपए लेकर नहीं आया और फोन करने पर टालमटोल करते रहे। इसलिए 23 फरवरी 2022 को रुचिदा अपने पति मोहित वाढई और भाई गौरव सुभाष हजारे के साथ अपना सोना अथवा रकम लेने रिया सोनी के चंद्रपुर स्थित दुकान में गये तो जेवर देने का भरोसा दिया। बाद में पति और भाई गये तो उन्हंे इसाफ स्मॉल बैंक के 50-50 हजार रुपए के तीन चेक दिये किंतु चेक बाउंंस हो गये, चेक लेकर दोनों सोनी के पास पहुंचे तो नकद देने का आश्वासन देकर चेक लेकर फाड़ दिया। इसके बाद बार-बार जेवर अथवा रुपए मांगने के बावजूद आज तक ना ही रुपए दिये और ना ही जेवर इसलिए 2 फरवरी की रात वरोरा थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी है। वरोरा पुलिस ने रिया सोनी (30), सूरज सोनी (32) और आरती सोनी (52) के खिलाफ धारा 420, 406, 34 के तहत मामला दर्ज किया है। मामले की जांच वरोरा के थानेदार अनिल मेश्राम कर रहे हैं।

Created On :   4 Feb 2025 1:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story