- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- चंद्रपुर
- /
- चंद्रपुर में 300 किलो एल्युमिनियम...
Chandrapur News: चंद्रपुर में 300 किलो एल्युमिनियम तार के साथ 3 आरोपी गिरफ्तार
- पुलिस ने जब्त किया 1.80 लाख का माल
- स्क्रैप कारोबारी को गिरफ्तार कर की पूछताछ
- तीनों आरोपी पुलिस रिमांड पर
Chandrapur News बल्लारपुर तहसील के सिलवेल कॉर्पोरेशन प्राइवेट लिमिटेड से 300 किलो एल्युमिनियम तार चुराने वाले दो आरोपी और एक कबाड़ व्यापारी को गिरफ्तार कर उनके पास से तार समेत कुल 1.80 लाख रुपए का माल जब्त कर लिया है। पुलिस ने यह कार्रवाई 10 दिसंबर को की है। पुलिस के अनुसार 27 नवंबर की रात सिलवेल कॉर्पोरेशन प्रा.लि. कंपनी से अज्ञात चोरों ने 60 हजार रुपए का 300 किग्रा तार चुरा लिया था। सिलवेल कॉर्पोरेशन प्राइवेट लिमिटेड दहेली के सुपरवाइजर बाबूराव बालू वडतिया ने 6 दिसंबर को बल्लारपुर पुलिस स्टेशन में तार चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई। इस आधार पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी।
पुलिस ने जांच के बाद पुरानी दहेली निवासी घनश्याम उर्फ रोहन मारेश्वर अत्राम (21) और सरदार पटेल वेकोलि कॉलरी कैंप निवासी श्रवण उर्फ कल्लू शिवप्रसाद निषाद (27) को गिरफ्तार कर लिया। जब उनसे गहनता से पूछताछ की गई तो आरोपियों ने 300 किलोग्राम एल्युमिनियम तार तुकुम तालाब (दुर्गापुर) चंद्रपुर के स्क्रैप विक्रेता फैसल नूर मोहम्मद मेमन (30) को बेचने की जानकारी दी। पुलिस ने जब स्क्रैप कारोबारी को गिरफ्तार कर उससे एल्युमिनियम तार के बारे में पूछताछ की तो उसने गोलमोल जवाब दिया। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया और तीन दिन की पुलिस रिमांड में भेज दिया।
रिमांड के दौरान की गई पूछताछ के बाद पुलिस ने 60 हजार रुपए का 300 किलो तार, एक लाख बीस हजार रुपए का मिनी मेटाडोर क्रमांक एमएच 30 बीडी 4205 ऐसे कुल 1 लाख 80 हजार रुपए का माल जब्त किया गया। कार्रवाई एसपी मुम्मका सुदर्शन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रीना जनबंधु, एसडीपीओ दीपक साखरे के मार्गदर्शन में की गई।
Created On :   12 Dec 2024 6:54 PM IST