Chandrapur News,: चंद्रपुर में पहली बार हाेगा राज्य स्तरीय बैडमिंटन टूर्नामेंट

चंद्रपुर में पहली बार हाेगा राज्य स्तरीय बैडमिंटन टूर्नामेंट
  • बैडमिंटन कोर्ट अंतरराष्ट्रीय मानक सुविधाओं से सुसज्जित
  • प्रतियोगिता में प्रवेश की अंतिम तिथि 30 सितंबर
  • सीडीबीडीए के अध्यक्ष चांडक ने पत्र परिषद में दी जानकारी

Chandrapur News राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का चंद्रपुर में पहली बार अंतरराष्ट्रीय मानक सुविधाओं से युक्त वातानुकूलित बैडमिंटन हॉल में आयोजन किया गया है। चंद्रपुर जिला बैडमिंटन विकास संघ, महाराष्ट्र बैडमिंटन संघ के सहयोग से योनेक्स सनराइज डॉ. सचिदानंद मुनगंटीवार मेमोरियल महाराष्ट्र मिनी स्टेट सेलेक्शन बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन 6 से 10 अक्टूबर 2024 तक बैडमिंटन हॉल, जिला खेल परिसर चंद्रपुर में किया है, यह जानकारी चंद्रपुर जिला बैडमिंटन विकास संघ के अध्यक्ष एवं टूर्नामेंट के मुख्य आयोजक सदस्य गिरीश चांडक ने आयोजित पत्र-परिषद में दी।

यहां बताया कि, पालकमंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने चंद्रपुर जिला खेल परिसर में बैडमिंटन हॉल को अद्यतन और सुसज्जित अंतरराष्ट्रीय मानक सुविधाएं प्रदान करने का प्रयास किया है। इससे स्थानीय खिलाड़ियों को फायदा होगा। चंद्रपुर में सुविधा उपलब्ध होने के बाद पहली बार राज्यस्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। इस प्रतियोगिता में प्रदेशभर से 500 से 600 खिलाड़ी अपने अभिभावकों के साथ आयेंगे। टूर्नामेंट में भाग लेने वाले खिलाड़ी महाराष्ट्र के वनमंत्री की पहल पर मुफ्त ताड़ोबा सफारी का आनंद ले सकेंगे।

प्रतियोगिता बालक एकल 9 वर्ष, बालिका एकल 9 वर्ष, बालक एकल 11 वर्ष, बालिका एकल 11 वर्ष, बालक युगल 11 वर्ष, बालिका युगल 11 वर्ष, बालक एकल 13 वर्ष, बालिका एकल 13 वर्ष, बालक युगल 13 वर्ष, बालिका युगल 13 वर्ष साथ ही बालक एवं बालिका मिश्रित 13 वर्ष वर्ग में प्रतियोगिता होगी। प्रतियोगिता में प्रवेश की अंतिम तिथि 30 सितंबर 2024 है और संबंधित वेबसाइट पर ऑनलाइन जमा करनी होगी। ड्रॉ और फिक्स्चर 5 अक्टूबर तक वेबसाइट पर प्रदर्शित किए जाएंगे।

प्रतियोगिता की स्वागत समिति में जिलाधिकारी विनय गौड़ा, एसपी मुम्मका सुदर्शन, जिप सीईओ विवेक जॉनसन, मनपा आयुक्त विपीन पालीवाल, जिला खेल अधिकारी अविनाश पुंड शामिल हैं। वहीं मुख्य आयोजन सदस्य गिरीश चांडक , राजू पुरोहित, जोवेल चांदेकर, वीरेंद्र जैस्वाल, लक्ष्मीकांत आरके, आदित्य गलांडे, एस.एच.थेमस्कर, जवाहर पंजाबी, जावेद लालानी, पराग धनकर, विनोद मोडक इसमे शामिल है। टूर्नामेंट के सभी मैचों का सीधा प्रसारण यूट्यूब पर किया जाएगा, ऐसी जानकारी भी चांडक द्वारा दी गई।

Created On :   28 Sept 2024 11:42 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story