Chandrapur News: चंद्रपुर का पायलट प्रशिक्षण केंद्र बनेगा देश का उत्कृष्ट केंद्र : रुडी

चंद्रपुर का पायलट प्रशिक्षण केंद्र बनेगा देश का उत्कृष्ट केंद्र : रुडी
  • मोरवा में फ्लाइंग क्लब का उद्घाटन
  • चंद्रपुर में नागपुर फ्लाइंग क्लब का अतिरिक्त बेस तैयार

Chandrapur News पायलट और फ्लाइंग यह मेरा मनपंसद विषय है। अटलबिहारी वाजपेयी के मंत्रिमंडल में केंद्रीय नागरी उड्डयण मंत्री रहते समय देश में अनेक जगह पायलट प्रशिक्षण केंद्र खोले। चंद्रपुर के मोरवा में पायलट प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन करने का मौका मुझे मिला है, इसका मुझे आनंद है। यह प्रशिक्षण केंद्र देश का उत्कृष्ठ केंद्र बनेगा, ऐसी अपेक्षा व्यक्त करते हुए सांसद तथा एरो क्लब ऑफ इंडिया के अध्यक्ष राजीव प्रताप रुडी ने कहा कि यहां सफलता मिली तो महाराष्ट्र में केंद्र खोले जाएंगे। इस संबंध में मुख्यमंत्री फडणवीस से बात भी हुई है। मोरवा में फ्लाइंग क्लब का उद्घाटन करते समय वे बोल रहे थे। इस समय मंच पर विधायक सुधीर मुनगंटीवार, किशोर जोरगेवार, जिलाधिकारी विनय गौडा जी.सी., कॅप्टन ऐजिल, उपविभागीय अधिकारी संजय पवार आदि उपस्थित थे।

सांसद रुडी ने कहा कि, चंद्रपुर में फ्लाइंग क्लब के निर्माण में मैं योगदान दे सका, इसका मुझे आनंद है। देश के अनेक युवा पायलट प्रशिक्षण के लिए विदेश जाते हैं। लेकिन अपने जिले में ही कम से कम खर्च में यह प्रशिक्षण मिले, यही हमारा उद्देश्य है। इसके लिए विधायक सुधीर मुनगंटीवार ने दूरदृष्टि रखकर यह उपक्रम पूर्ण किया। चंद्रपुर का आदर्श महाराष्ट्र के अन्य जगह भी जाएगा, ऐसा भी उन्होंने कहा। प्रस्तावना में जिलाधिकारी विनय गौडा ने कहा कि, नागपुर की फ्लाइंग क्लब की स्थापना 1947 में हुई। नागपुर फ्लाइंग क्लब में विमानों अधिक आवागमन से एअरस्पेस व्यस्त रहता है।

इस कारण प्रशिक्षणार्थी विद्यार्थियों को कम समय मिलता है जिससे चंद्रपुर में नागपुर फ्लाइंग क्लब का अतिरिक्त बेस तैयार किया गया है। विश्व में आज पायलटों की मांग बढ़ी है। चंद्रपुर से पायलट तैयार होगा व यह प्रशिक्षण केंद्र एक नई उंचाई पर पहुंचेगा। तत्पूर्व मान्यवरों के हाथों 172 आर. प्रशिक्षण विमान को हरी झंडी दिखाकर उड़ान भरी। कार्यक्रम का संचालन तहसीलदार विजय पवार ने किया।

पर्यटन को बढ़ावा देने एयर स्पोर्ट के लिए प्रयास : बाघों का घर कहे जानेवाले ताड़ोबा में पर्यटकन को बढ़ावा देने के लिए पर्यटकों के लिए एयरस्पोर्ट, पैराग्लाइडिंग, हॉट एअर बलून जैसे विविध विषय के लिए प्रयास किया जाएगा। यहां के कैप्टन ने सभी अनुमति तत्काल पूर्ण करना चाहिए। दो वर्ष में यह उत्कृष्ट प्रशिक्षण केंद्र होगा, ऐसा विश्वास उन्होंने व्यक्त किया।

पायलटों का चैम्पियन बने चंद्रपुर का केंद्र : मुनगंटीवार जिले में एस.एन.डी.टी. विद्यापीठ, वन अकादमी, सैनिक स्कूल, बॉटनिकल गार्डन ऐसे अनेक विकासकार्य किए गए। यहां के युवा पायलट बने, इसके लिए हमने सपना देखा था। यह सपना आज प्रशिक्षण केंद्र उद्घाटन के माध्यम से पूर्ण हो रहा है। प्रशिक्षण केंद्र में कारपेट, संरक्षण दीवार, हैंगर बनाया गया है। मोरवा के पायलट प्रशिक्षण केंद्र को भविष्य में और विमान देने की बात सांसद राजीव प्रताप रुडी ने कबूल की हे जिससे चंद्रपुर पायलटों का चैम्पियन केंद्र होगा, ऐसा विधायक सुधीर मुनगंटीवार ने कहा। दूसरी ओर फडणवीस सरकार के मंत्रिमंडल में स्थान न मिलने का दर्द गुरुवार को भाषण के दौरान फिर छलका। मुनगंटीवार ने मजाकियां अंदाज में सांसद रूडी से कहा कि आप पुन: मंत्री बन सकते हैं। लेकिन मेरी कूर्सी छिनी गई है।


Created On :   21 Feb 2025 1:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story