- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- चंद्रपुर
- /
- चंदपुर में धान पंजीयन और खरीदी...
Chandrapur News: चंदपुर में धान पंजीयन और खरीदी संस्था का किया बहिष्कार
- माल का नुकसान संस्था से वसूला जा रहा
- केन्द्र में धान बिक्री न करने से नहीं हो रहा कोई लाभ
Chandrapur News आदिवासी विकास महामंडल नाशिक द्वारा चंद्रपुर जिले के आदिवासी विविध कार्यकारी सहकारी संस्था समर्थनमूल्य खरीदी योजना अंतर्गत हर वर्ष किसानों का पंजीयन व उसके बाद पंजीकृत किसानों से धान खरीदता है। प्रशासन ने पिछले 2-3 वर्ष से स्वीकृत किसानों को सीधा बोनस घोषित किया है।
90 प्रतिशत किसान यह केवल बोनस के लाभ से पंजीयन करते। लेकिन केंद्र में धान बिक्री न करने से इसका कोई फायदा खरीदी संस्था को नहीं होता, संस्था यह किसानों के फायदे के लिए पंजीयन कर रही है। उसमें भी सरकार निर्णय अनुसार संस्था द्वारा खरीदे गए माल को दो महीने के भीतर बेचना पड़ता है लेकिन महामंडल नाशिक द्वारा हर वर्ष माल को बेचने में 8 से 9 माह का समय लग रहा है जिससे संस्था को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यह नुकसान संस्था से डेढ़ गुना वसूल किया जा रहा है। जिससे अाय से अधिक खर्च का सामना करना पड़ रहा है।
इस कारण महामंडल द्वारा खरीदे गए माल को दो माह में उठाए, खरीदी केंद्र का अब तक का माल रखने के लिए गोदाम का किराया दे, पूरी तरह की हमाली दे ऐसी विविध मांगाें को लेकर आदिवासी सहकारी संस्थाओं ने समर्थनमूल्य धान खरीदी योजना के लिए आनेवाले किसान पंजीयन का बहिष्कार किया। संस्था की मांगंे तत्काल पूर्ण करने की मांग संस्था द्वारा की गई। इसका निवेदन आदिवासी सहकारी संस्था द्वारा जिलाधिकारी कार्यालय, चंद्रपुर प्रादेशिक प्रबंधक, आदिवासी विकास महामंडल नाशिक, कार्यालय चंद्रपुर को दिया गया।
हावड़ा ट्रेन के लिए 70 गांवों में किया गया जनजागरण
बंगाली समाज हावड़ा ट्रेन अधिकार समिति ने हावड़ा ट्रेन विस्तार के लिए बीते दो महीनों में 70 गांवों में जन जागरण किया। उसमें कागजनगर, गोदिया, गड़चिरोली का समावेश है। इनमें से 20 से ज्यादा ग्राम पंचायत के सरपंच ने उक्त मांग का प्रस्ताव पारित करने की बात कही है। वहीं तीव्र धरना प्रदर्शन की भी तैयारियां की जा रही है। समिति के संयोजक हरिदास बिस्वास ने यहां जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि समाज के सभी वर्गों को लेकर हावड़ा ट्रेन अधिकार समिति बनाई गई। इसके पूर्व सामाजिक संस्था जन विकास सेना तथा बोंगो भाषी महासभा फाउंडेशन के मार्गदर्शन में आगामी फरवरी तक के आन्दोलन का नियोजन किया गया। बीते दो से ढाई महीने से काम चल रहा है, ऐसा हरिदास बिस्वास ने बताया।
कागजनगर समेत 5 जिलों से यह मांग उठ रही है। कागजनगर के 13 गांव, गड़चिरोली के 48 गांव, गोदिया और भंडारा के 4 गांव, और चंद्रपुर समेत भद्रावती, वरोरा, माजरी, राजुरा, कोरपना, दुर्गापुर जैसे इलाकों में बंगाली समुदाय रहता है। चंद्रपुर में उत्तर भारतीय संघ ने इस मांग को अपना समर्थन दिया है। विनोद सिंह ठाकुर ने विधिवत पत्र दिया है। भाजपा की उत्तर भारतीय आघाड़ी के रुद्रनारायण तिवारी ने भी इस मांग के समर्थन में अपना पत्र देकर यह ट्रेन उत्तर भारतीय भाइयों के लिए भी जरूरी होने की बात कही है। जल्द ही तेलुगु आघाड़ी और व्यापारी संघ से बात करेंगे, ऐसा बिस्वास ने बताया।
-
Created On :   10 Nov 2024 4:49 PM IST