- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- चंद्रपुर
- /
- बिजली गुल होने पर विपक्ष नेता...
Chandrapur News: बिजली गुल होने पर विपक्ष नेता वडेट्टीवार की बेटी शिवानी ने खोया आपा
- महावितरण के अधिकारी-कर्मियों के साथ की गालीगलौज
- सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
- लोगों में तरह-तरह की प्रतिक्रिया
Chandrapur News राज्य के विपक्ष नेता व ब्रह्मपुरी क्षेत्र के कांग्रेस उम्मीदवार विजय वडेट्टीवार की बेटी युवक कांग्रेस प्रदेश महासचिव शिवानी वडेट्टीवार का महावितरण के अधिकारी, कर्मचारियों को गालीगलौज करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रहीं हैं।
दरअसल शिवानी वडेट्टीवार अपने पिता विजय वडेट्टीवार के प्रचार के लिए ब्रह्मपुरी मतदाता क्षेत्र के सावली तहसील अंतर्गत आकापुर गांव में कॉर्नर सभा को संबोधित करने गए थे लेकिन गांव की बिजली गुल होने से उन्हें कार्यकर्ताओं के मोबाइल के टॉर्च में अपना भाषण देना पड़ा। इसी दौरान महावितरण के खिलाफ संतप्त होकर उन्होंने अधिकारी, कर्मचारियों को गालीगलौज की। इतना ही नहीं चुनकर आने के बाद इन्हें देख लेने की धमकी भी दे डाली। इन्हें ऐसे ही नहीं छोडंूगी, जरूर फटकार लगाउंंगी। मेरा नाम शिवानी विजय वडेट्टीवार है।
रातभर बिजली बंद रखते हैं और बिल बड़े पैमाने पर भेजते हंै। उन्होंने कहा कि, भाजपा की सरकार ग्रामीणों को अंधेरे में धकेल रही है। विपक्ष नेता विजय वडेट्टीवार को बड़े पद पर जाने दे, फिर बताती हूं। वे आज विपक्ष नेता है, कल वे मुख्यमंत्री रहेंगे, ऐसा भी उन्हाेंने कहा। बता दें कि, ग्रामीण क्षेत्र के कई गांवों में पिछले कुछ दिनों से बिजली की आंखमिचौनी शुरू है। आकापुर गांव में पिछले 3 दिनों से बिजली खंडित होने से प्रचार के लिए गई शिवानी वडेट्टीवार महाविरतण पर संतप्त हुई और गालीगलौज की।
Created On :   12 Nov 2024 1:23 PM IST