Chandrapur News: बकरी का चारा लाने जंगल में गये शख्स की बाघ के हमले में मौत

बकरी का चारा लाने जंगल में गये शख्स की बाघ के हमले में मौत
  • घात लगाए बैठे बाघ ने कर दिया हमला
  • मृतक के पास बाघ के पदचिह्न भी मिले
  • वन विभाग की ओर से 50 हजार रुपए की राशि दी

Chandrapur News ताड़ोबा अंधारी बाघ परियोजना अंतर्गत मोहर्ली वन क्षेत्र के कोंडेगांव बिट मुधोली में स्थित कंपार्टमेंट नंबर 959 क्षेत्र में 30 अक्टूबर को दोपहर 1.30 बजे एक वृद्ध पर बाघ ने हमला कर दिया। हमले में वृद्ध की मौत हो गई। मृतक का नाम कोंडेगांव निवासी श्रीराम मारुती मडावी(75) है। श्रीराम बकरी का चारा लाने जंगल में गया था, तभी अचानकघात लगाए बैठे बाघ ने उन पर हमला कर दिया और अपना निवाला बनाया। जानकारी मिली है कि मृतक के पास बाघ के पदचिह्न भी मिले हैं।

श्रीराम सुबह 7 बजे चारा लाने के लिए निकला था, लेकिन काफी समय बीत जाने के बाद भी घर वापस नहीं लौटे, जिसके बाद वन कर्मचारी और पीआरटी टीम ने उनकी खोजबीन शुरू की, और कुछ समय बाद मृत अवस्था में उन्हें पाया गया। इस घटना की जानकारी मिलते ही मोहर्ली वन पारिक्षेत्र के अधिकारी संतोष थिपे घटनास्थल पर पहुंचे और मृतक के परिवार को तात्कालिक सहायता के रूप में वन विभाग की ओर से 50 हजार रुपए की राशि दी गई। साथ ही, ग्रामवासियों को जंगल में जाने से मना किया गया है।

इससे पहले भी वन कर्मचारियों ने ग्रामीणों को चेतावनी दी थी, लेकिन उनकी बात को गंभीरता से नहीं लिया गया और इसी कारण जान गंवानी पड़ती है। यह क्षेत्र जंगल से सटा होने के कारण यहां हमेशा वन्यजीवों का आना-जाना लगा रहता है, और इस क्षेत्र में पीआरटी टीम लगातार गश्त करती रहती है तथा लोगों को सतर्क करती रहती है।

Created On :   2 Nov 2024 4:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story