Chandrapur News: बाघ के शिकारी गिरोह से कनेक्शन , शिलांग से महिला को किया गिरफ्तार

बाघ के शिकारी गिरोह से कनेक्शन , शिलांग से महिला को किया गिरफ्तार
  • शिकारी अजित समेत 7 आरोपी न्यायिक हिरासत भेजे गए
  • मामले की 2 एसआईटी टीम जांच कर रही

Chandrapur News बाघ के कुख्यात शिकारी बहेलिया गिरोह राजुरा में पकड़े जाने के बाद उनके कनेक्शन नेशनल- इंटरनेशनल स्तर पर सामने आ रहे हैं। मेघालय के शिलांग से विगत दिनों पूर्व सैनिक पकड़े जाने के बाद अब इस मामले में जांच के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर वाइल्ड लाइफ कंट्रोल ब्यूरो व महाराष्ट्र वन विभाग के अधिकारी- कर्मचारी के समावेश वाले संयुक्त पथक ने शिलाँग निवासी महिला निंग सॅन लुन को गिरफ्तार किया है। दूसरी ओर कुख्यात शिकारी अजित सियालाल पारधी व उसके परिवार के इंजेक्शन, रीमा, रबिना, सेवा, शिलांग के लालनीसुंग, पंजाब के सोनू सिंह की शुक्रवार को वन हिरासत समाप्त होने के बाद उन्हें राजुरा के कोर्ट में पेश किया गया। जहा उन्हें 20 फरवरी तक न्यायदंडाधिकारी हिरासत में भेजा गया। इस मामले की 2 एसआईटी टीम जांच कर रही है।

मुर्गा बाजार पर छापा, 2 दबोचे : गुप्त सूचना के आधार पर शहर पुलिस ने लालपेठ कॉलरी पुरानी बस्ती के रावण मैदान पर छापा मारकर मुर्गों की लड़ाई पर चल रहे जुआ अड्डे पर छापा मारकर 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और 2 फरार हो गए हैं। चंद्रपुर शहर पुलिस ने यह कार्रवाई 6 फरवरी की दोपहर 2.30 बजे की है। शहर पुलिस को सूचना मिली थी कि लालपेठ कॉलरी परिसर में मुर्गों की लड़ाई पर जुआ खेला जा रहा है।

इस आधार पर पीएसआई संदीप बच्छिरे, कपूरचंद खरवार, राजेश चिताडे की टीम ने शहर थाने से लगभग 3 किमी दूर रावण मैदान पर छापा मार कार्रवाई की। इस दौरान फारुख बहादूर शेख (45), रेवत सिद्धार्थ दुधे (37) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। मौका पाकर आदित्य निखारे और अमर दुधे वहां से फरार हो गए हंै। पुलिस ने आरोपियों की तलाशी ली तो उनके पास से नकद और मुर्गों के लड़ाई में उपयोग होने वाले धारदार चाकू समेत 650 रुपए का माल जब्त कर लिया है। मामले की जांच हलवदार नीलेश मुले कर रहे हैं।


Created On :   8 Feb 2025 8:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story