- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- चंद्रपुर
- /
- मनपा एक्शन मोड पर : शहर की चार...
सख्ती: मनपा एक्शन मोड पर : शहर की चार जर्जर इमारतों पर चला मनपा का हथौड़ा
- पिछले दो दिनों में चार जर्जर इमारतों को जमीदोज किया
- शहर की 90 पुरानी इमारत धारकों को नोटिस
- मनपा ने बरसात पूर्व ढहाने के दिए निर्देश
डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर। शहर में आफत बनकर खड़ी जर्जर इमारतें कब धराशायी हो जाए कुछ कहा नहीं जा सकता। मनपा क्षेत्र में जर्जर इमारतों से क्षेत्रवासियों की जान को खतरा देखते हुए चंद्रपुर महानगर पालिका ने कार्रवाई शुरू कर दी है और पिछले दो दिनों में चार जर्जर इमारतों को जमीदोज किया गया। जबकि शहर की 90 पुरानी इमारत धारकों को नोटिस दिया गया है जिसमें जोन क्र. 1 के 34 व जोन 2 के 54 इमारत मालिकों का समावेश है। हर साल बरसात के मौसम में मनपा क्षेत्र में जर्जर और शिकस्त भवनों को तोड़ने के लिए प्रशासन नोटिस जारी करता है लेकिन संपत्ति के मालिक अपनी जान की परवाह किए बिना उसी बिल्डिंग में डेरा जमाए रहते हैं।
इससे क्षेत्र के निवासियों की जान को भी खतरा बना रहता है। कमिश्नर विपिन पालीवाल ने जोनल अधिकारियों को जर्जर भवनों का स्थलीय सर्वेक्षण कर उन्हें तत्काल ढहाने का निर्देश दिया है। जिन जर्जर भवनों का सर्वे पूरा हो चुका है, उन्हें नोटिस दिया जा चुका है और नोटिस मिलने के बावजूद भी जो भवन ऐसे जर्जर मकानों में रह रहे हैं, उनके मालिकों पर मनपा की ओर से कार्रवाई की जा रही है। जोन क्रमांक 2 के अनुसार भिवापुर वार्ड के पठानपुरा गेट के पास मिलिंद नगर में चिवंडे की जर्जर इमारत और एकोरी वार्ड मानवटकर अस्पताल के पास खोबरागड़े की जर्जर इमारत को दो दिन में जमीदोज किया गया है। उपायुक्त रवींद्र भेलावे के मार्गदर्शन में अतिक्रमण हटाओ विभाग और नगर नियोजन विभाग ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया।
जोन क्रमांक 1 में 34 व 2 में 54 जर्जर इमारतें आफत बनकर खड़ी जर्जर इमारतें कब धराशायी हो जाए कुछ नहीं कहा जा सकता जिससे इन इमारतों को गिराने संदर्भ में मनपा प्रशासन ने बिल्डिंग मालिकों को नोटिस थमाए हंै। शहर के जोन क्रमांक 1 में 34 तथा जोन क्र.2 में 54 जर्जर इमारते हैं, जो कभी की ढह सकती है। जिससे दुर्घटना होने से इनकार नहीं किया जा सकता। ऐसे में मनपा ने बरसात पूर्व इन सभी इमारत मालिकों को नाटिस दिए हैं।
Created On :   12 Jun 2024 4:07 PM IST