- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- चंद्रपुर
- /
- कोबिंग आपरेशन के दौरान पुलिस ने...
Chandrapue News: कोबिंग आपरेशन के दौरान पुलिस ने बोलेरो से 3.28 लाख की नकदी की जब्त
- पुलिस लगातार गश्त बढ़कर वाहनों की जांच कर रही
- बोलेरो संदिग्ध स्थिति में खड़ी दिखाई देने पर पुलिस ने की पड़ताल
- दोनों को हिरासत में लेकर माल किया जब्त
Chandrapue News वरोरा (चंद्रपुर)विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस लगातार गश्त बढ़कर वाहनों की जांच कर रही है। इसी प्रकार 14-15 नवंबर की रात 2.30 बजे पुलिस ने एक संदिग्ध बोलेरो वाहन की तलाशी लेकर वाहन से 3 लाख 28 हजार 820 रुपये नकदी और 9 लाख की बोलेरो जब्त कर ली है। पुलिस स्टेशन वरोरा की टीम शहर में कोबिंग ऑपरेशन के दौरान रात में शहर के बुद्ध भूमि के सामने महिंद्रा कंपनी की बोलेरो संदिग्ध स्थिति में खड़ी दिखाई देने पर जांच दल द्वारा वाहन में बैठे व्यक्तियों से नाम पता पूछा गया तो चालक ने अपना नाम बोर्डा निवासी आशीष रमेश मीठापल्लीवार (21) और दूसरे ने कॉलोनी वार्ड निवासी दारासिंह संगतसिंह दुधानी (28) बताया।
रात में इस प्रकार संदिग्ध रूप से खड़े़ रहने का कारण पूछने पर समाधानकारक जवाब नहीं दे सके। इस आधार पर पुलिस ने वाहन की तलाशी लेने पर बोलोरो में 3 लाख 28 हजार 820 रुपये नगदी और 9 लाख की बोलेरो ऐसे कुल 12,28,820 रुपये का माल जब्त किया है। जब्त किये नोटों में 500, 200, 100, 50, 20 और 10 रुपये कीमत के बंडल बरामद हुये है। पुलिस को संदेह हुआ की दोनों युवक विधानसभा चुनाव के सिलसिले में नगदी ले जा रहे थे। इसलिए दोनों को हिरासत में लेकर नगदी और वाहन जब्त कर ली। आगे की कार्रवाई के लिए चुनाव निरीक्षक के सुपुर्द किया है। यह कार्रवाई पुलिस उपअधीक्षक एवं एसडीपीओ नयोमी साटम, थानेदार अंजिक्य तांबडे के मार्गदर्शन में डीबी दल के पुलिस उपनिरीक्षक दीपक ठाकरे, हवलदार दिलीप सुर, महेश गावतुरे, संदीप मुले आदि ने की है।
चंद्रपुर में 200 रु. के नोटों की हुई बारिश! : चंद्रपुर शुक्रवार को चंद्रपुर शहर के विविध स्थानों पर लोगों ने उस समय आश्चर्य व्यक्त किया जब सड़क पर जगह-जगह 200 के नोट पड़े दिखाई दिए। कुछ लोगों ने वह उठाकर चेक करने पर पता चला कि नकली होकर बच्चों के खेलनेवाले वाले नोट हैं। नोट के दूसरे बाजू में 200 यूनिट नि:शुल्क देने का आश्वासन का मुद्दा लिखा गया था। आम आदमी पार्टी द्वारा विपक्ष उम्मीदवार के खिलाफ प्रचार का हथकंडा होने की बात ध्यान में आयीं। दरम्यान आज सुबह शहर में सर्वत्र यह बात फैलने से राजनीतिक गलियारों के साथ प्रशासन में हड़कंप मच गया। जबकि सुबह-सुबह लोगों को सड़कों पर इस तरह नोट मिलने से नागरिकों में चर्चा का विषय रहा।
Created On :   16 Nov 2024 3:56 PM IST