- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- चंद्रपुर
- /
- बल्लारशाह-सीएसटी ट्रेन को मिला तीन...
बल्लारशाह-सीएसटी ट्रेन को मिला तीन महीने का एक्सटेंशन
डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर । बल्लारशाह से लोकमान्य तिलक टर्मिनल ट्रेन(सीएसटी) को मध्य रेलवे मुंबई ने तीन महीने का एक्सटेंशन दिया है। मध्य रेल मुंबई कार्यालय द्वारा 15 जून को जारी आदेश के अनुसार अब यह ट्रेन 27 सितंबर 2023 तक चलेगी। वैश्विक कोरोना महामारी के समय पर सभी ट्रेनों को बंद कर दिया गया था। किंतु कोरोना संक्रमण का असर कम होने के बाद भारतीय रेलवे ने चरणबध्द तरीके से अनेक ट्रेनों को सुचारु परिचालन शुरु किया है। चंद्रपुर जिले से मुंबई में इलाज कराने और शिक्षा के लिए जाने वालों की संख्या अधिक है। इसे देखते हुए रेलवे विभाग ने ट्रेन संख्या 01127 लोकमान्य तिलक टर्मिनल से बल्लारशाह और 01128 बल्लारशाह से लोकमान्य तिलक टर्मिनल तक के लिए डेढ़ वर्ष पूर्व तीन महीने के लिए प्रयोगिक तौर पर शुरू की थी। इसके बाद इस ट्रेन को 3-3 महीने का एक्सटेंशन दिया जा रहा है। इस ट्रेन की समय सीमा 27 और 28 जून को समाप्त हो रही थी। किंतु मध्य रेलवे मुंबई ने अब इस ट्रेन को अतिरिक्त तीन महीने बढ़ाकर 26 और 27 सितंबर तक के लिए कर दी है। जिससे यात्रियों को सुविधा होगी। औद्योगिक जिला चंद्रपुर के अलावा इस ट्रेन से गड़चिरोली और यवतमाल, वर्धा जिले के यात्रियों को सुविधा होती है।
कोरोना काल के पूर्व तक बल्लारशाह से सेवाग्राम होकर मुंबई जानेवाली सेवाग्राम एक्सप्रेस चलती थी। किंतु कोरोना काल के बाद इस ट्रेन को बंद कर दिया, जो आज भी बंद है। इसकी वजह से जिले के यात्रियों को काफी असुविधा होती है। क्योंकि यह ट्रेन प्रतिदिन शाम 5.10 बजे बल्लारशाह से छूटती थी और सेवाग्राम में रुकती थी ।इसके बाद इस ट्रेन में नागपुर से आई ट्रेन लिंक होती थी। जिससे चंद्रपुर, यवतमाल, वर्धा और नागपुर जिले के यात्रियों को सुविधा होती थी। किंतु कोरोना के बाद बंद की गई यह ट्रेन आज भी शुरू नहीं हो सकी हंै। भले इस ट्रेन की जगह पर बल्लारशाह से वर्धा स्पेशल 01316 मेमू ट्रेन शुरू की है। जो वर्धा तक जाती थी, किंतु मुंबई परली सेवाग्राम एक्सप्रेस ट्रेन अब भी बंद हंै।
Created On :   17 Jun 2023 3:31 PM IST