वसूली: एआईएमआईएम के शहराध्यक्ष शेख के खिलाफ फिरौती का अपराध दर्ज

एआईएमआईएम के शहराध्यक्ष शेख के खिलाफ फिरौती का अपराध दर्ज
धमकी देकर बार-बार पैसों की मांग

डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर। एआईएमआईएम पार्टी के चंद्रपुर शहर अध्यक्ष अजहर शेख के खिलाफ फिरौती मांगने व मारपीट करने के आरोप में शहर पुलिस थाने में अपराध दर्ज किया गया है। जी.के.आर्टस ट्रेडर्स के नाम से सुपारी व पान मटेरियल का काम करनेवाले वसीम अख्तर झिमरी की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। झिमरी के शिकायत के अनुसार प्रतिबंधित तंबाकू की सप्लाय करने का आरोप लगाकर पुलिस को गाड़ी पकड़ाकर देने की धमकी देकर अजहर शेख बार-बार पैसों की मांग करता था। अक्टूबर 2022 में गाड़ी रोककर 3 लाख रुपए की मांग की। पुलिस की धमकी से डरकर छोटा बाजार चौक में ढाई लाख रुपए नकद अजहर को देने का दावा भी झिमरी ने शिकायत में किया है। उसके बाद 28 अगस्त 2023 को भी 10 लाख की मांग की। तब दोनों में विवाद हुआ। इसी दौरान उसी मार्ग से आनेवाली पुलिस की गाड़ी को देखते हुए अजहर शेख व उसके साथी वहां से भाग गए। दूसरे दिन फिर अजहर ने फोन कर धमकी दी। तब उसे नकद 50 हजार रुपए दिए। बावजूद अजहर शेख बार-बार फिरौती के पैसों के लिए बार-बार फोन करता था। प्रत्यक्ष मिलकर पैसाें की मांग करते समय वीडियो भी होने का दावा झिमरी ने किया है। ऐसे में 9 अक्टूबर को शाम 7.50 बजे जुनाेना चौक में सुपारी देने के लिए वाहन रुका था, वहां अजहर शेख आया। धमकी देकर वाहन की तलाशी ली। चालक ने फोन करने पर रात 8 बजे वसीम झिमरी भी वहां पहुंचा।

तब गालीगलौज करते हुए कहा कि, गाड़ी में माल रहता तो जला देता था। इसे लेकर अजहर व वसीम दोनों में विवाद होकर धक्कामुक्की हुई। मारपीट में झिमरी को चोट लगी। अजहर शेख ने अक्टूबर 2022 से अब तक कुल 3 लाख रुपए स्वीकार करने के बाद भी फिर से फिरौती मांग कर रहा था। ऐसी शिकायत के आधार पर शहर पुलिस ने 10 अक्टूबर को धारा 384, 385, 323, 294, 506 के तहत अपराध दर्ज किया है। मामले की जांच करनेवाले पीएसआई दीपक चालुरकर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि, अपराध दर्ज हुआ है। गिरफ्तारी अब तक नहीं हुई है। मामले की जांच चल रही है।

Created On :   11 Oct 2023 10:12 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story