- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- चंद्रपुर
- /
- चंद्रपुर में मंदिर की दान पेटी...
गिरफ्तारी: चंद्रपुर में मंदिर की दान पेटी फोड़ने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
- ग्यारह महीने पहले भद्रावती के हनुमान मंदिर में फोड़ी थी दानपेटी
- अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपियों को तलाश रही थी पुलिस
- शिवलिंग पर लगा तांबा, दानपेटी से चुराए गए पैसे और पल्सर दोपहिया वाहन किया जब्त
डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर। ग्यारह महीने पहले भद्रावती के एकतानगर कालोनी स्थित हनुमान मंदिर में दानपेटी तोड़कर हजारों रुपए लूटने वाले आरोपी को भद्रावती पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों के नाम गावराला निवासी शुभम उद्धव धाबेकर (26), अनिकेत विनोद देउरकर (21) और योगेश उर्फ गोगो खुशाल गलांडे (23) हैं। पुलिस ने आरोपियों के पास से 72 हजार 740 रुपए का माल जब्त किया है।
30 जून 2023 को नगर कालोनी स्थित हनुमान मंदिर में चोरी हुई। इस संबंध में एकतानगर कालोनी के रामदास सातपुते ने भद्रावती पुलिस में शिकायत दर्ज करायी थी। इस मामले में पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी। लेकिन आरोपी नहीं मिले। पुलिस इस चोरी को नाकाम करने की कोशिश कर रही थी। करीब 11 महीने बाद पुलिस इस घटना के आरोपियों को पकड़ने में कामयाब हुए। इन आरोपियों से मंदिर में महादेव के पिंडी पर लगा तांबा, दानपेटी से चुराए गए पैसे और पल्सर दोपहिया वाहन समेत 72 हजार 740 रुपए का सामान जब्त कर लिया गया है। कार्रवाई उपविभागीय पुलिस अधिकारी नयोमी साटम के मार्गदर्शन और थानेदार बिपिन इंगले के नेतृत्व में भद्रावती पुलिस ने की।
पिकअप के चालक ने की खुदकुशी : बोलेरो पिकअप के ड्राइवर ने पिकअप के पीछे एंगल में रस्सी बांधकर आत्महत्या कर ली। घटना मंगलवार 4 जून की सुबह नेरी जांभुलघाट मार्ग के शेनमारे राइस मिल से 10 किमी की दूरी पर घटी है। मृतक ज्योतिबा फुले वार्ड निवासी रमेश भाऊराव पिसे (37) है। रमेश को शराब की लत थी।
एक महीने पूर्व उसकी पत्नी पुत्र के साथ मायके में रह रही है। नशे में आकर उसने बोलेरो पिकअप के पीछे वाले एंगल में फांसी लगाकर आत्महत्या की रिपोर्ट उसके बड़े भाई ज्ञानेश्वर पिसे ने दी ही है। मौखिक रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने शव का पंचनामा बना पोस्टमार्टम के लिए चिमूर उपजिला अस्पताल भेज दिया है। मामले की जांच थानेदार संतोष बाकल के मार्गदर्शन में पीएसआई दीपक ठाकरे, प्रमोद पढाल कर रहे हैंं।
Created On :   5 Jun 2024 4:36 PM IST