दबिश: चोरी की बाइक पर घूम रहे तीन सेंधमारों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

चोरी की बाइक पर घूम रहे तीन सेंधमारों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
  • 3 जगहों पर की थी सेंधमारी
  • पुलिस थाने में मामला था दर्ज
  • पुलिस ने आरोपियों को माल समेत दबोचा

डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर। सेंधमारी की रिपोर्ट के आधार बल्लारपुर पुलिस ने सेंधमारी के 3 आरोपियों को चोरी की बाइक व 30 हजार के माल के साथ गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई मंगलवार 11 जून को की है। शहर के एक घर से चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज करायी गई थी। थानेदार आसिफरजा शेख के मार्गदर्शन में पुलिस ने टीम बनाकर आरोपी की तलाश की और चंद घंटे में ही राजेंद्र प्रसाद वार्ड निवासी किशोर श्यामराव त्रिसूलवार (28), गौरक्षण वार्ड निवासी तिरुपति उर्फ लडया अशोक दासरवार (20) और राजेंद्र प्रसाद वार्ड निवासी रितीक विठ्ठल उपरे (44) को गिरफ्तार कर उनके पास से 25 हजार रुपए की मोटर साइकिल क्रं. एमएच 34 बीडब्ल्यू 8793, 2500 रुपए की चेन, 3 चांदी के सिक्के और 2 हजार कीमत के चांदी के जेवर जब्त कर लिए हैं। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक मुमक्का सुदर्शन, अपर पुलिस अधीक्षक रिना जनबंधु, एसडीपीओ दीपक साखरे, के मार्गदर्शन में की गई।

मालवाहक ने मोटरसाइकिल सवारों को मारी टक्कर : चंद्रपुर-नागपुर महामार्ग के घोड़पेठ-भद्रावती के बीच सामने जा रही एक दोपहिया को पीछे से जा रहे माल वाहक ने टक्कर मार दी। इस घटना में दोनों बाइक सवार घायल हो गए जिसमें एक गंभीर घायल का उपचार चंद्रपुर के निजी अस्पताल में जारी है। हादसा 9 जून की सुबह हुआ। घायल के कुछ ठीक होने पर 10 को भद्रावती थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी है। घोडपेठ निवासी विनोद अशोक शंकावार (28) और प्रमोद नानाजी मुडपल्लीवार दोनों मजदूरी करते हैं।

शंकावार के पास हीरो होंडा सीडी 100 बाइक क्रं. एमएच 29 ए 5949 है। इसी बाइक से दोनों घोड़पेठ से भद्रावती मजदूरी करने जाते हैं। रोज की भांति 9 जून की सुबह 7.30 बजे दोनों जा रहे थे तो भद्रावती मार्ग के गुंडावार पेट्रोलपंप के पास माल वाहक क्रं. एमएच 33 जी 2092 ने पीछे से टक्कर मार दी जिसमें दोनों घायल हो गए। माल वाहक के ड्राइवर ने दोनों को भद्रावती सरकारी अस्पताल में लाया वहां पर डाक्टरों से उपचार कराने के बाद घोड़पेठ घर पर छोड़ दिया किंतु अगले दिन 10 जून को प्रमोद नानाजी मुडपल्लीवार चक्कर आने लगा तो उसे उपचार के लिए चंद्रपुर के निजी डाक्टर के पास दाखिल किया है। कुछ दर्द कम होने पर 10 जून को शंकारवार ने माल वाहक चालक के खिलाफ मामला रिपोर्ट कर कार्रवाई की मांग की है। इस आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 279, 337 और 338 के तहत मामला दर्ज किया है। मामले की जांच भद्रावती पुलिस कर रही है।


Created On :   12 Jun 2024 4:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story