- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- चंद्रपुर
- /
- चंद्रपुर में अब हरकत में आया आबकारी...
तफ्तीश: चंद्रपुर में अब हरकत में आया आबकारी विभाग, शुरू की बार-रेस्टारेंट की जांच
- खुली नींद, जांच अभियान की तेज
- देर रात चलने वाली पार्टियों पर नजर
- शराब पीते मिले नाबालिग तो खैर नहीं
डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर। यहां शराब पीने की कानूनी उम्र 21 वर्ष है। बावजूद कई बार-रेस्टारेंट में बिना रोक-टोक नाबालिगों को शराब परोसी जाती है। नियमों की धज्जियां उड़ाकर बार मालिकों द्वारा नाबालिगाें को शराब पराेसने और राज्य उत्पादन शुल्क विभाग की अनदेखी का मुद्दा उठते ही विभाग हरकत में आ गया है और संबंधित बार-रेस्टारेंट की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
बता दंे कि, विगत दिनों पुणे में एक नाबालिग ने पब से शराब पीकर देर रात अपने पोर्शे कार से दो लोगों को रौंद दिया था। इस घटना में नाबालिग, उसके पिता और पब मालिक व मैनेजर को गिरफ्तार किया जा चुका है। पुणे की घटना और नियमों को देखते हुए चंद्रपुर के कई बार-रेस्टारेंट का दैनिक भास्कर ने जायजा लिया था। देखने में आया था कि बार मालिक व उनके मैनेजर द्वारा नियमों को दरकिनार कर नाबालिगों को बिना रोक-टोक शराब परोस रहे हैं और नाबालिग भी बेखौफ शराब पी रहे हैं।
राज्य उत्पादन शुल्क विभाग भी संबंधित प्रतिष्ठान में नियम-कानून का बोर्ड लगाकर अपनी जिम्मेदारी पूरी समझ रहा था लेकिन उस पर अमल कितना हो रहा? इस पर ध्यान देने के बजाय ‘अर्थ’पूर्ण संबंधों से अनदेखी कर रहा था। शहर के कई बार-रेस्टारेंट में युवक-युवतियां देर रात पार्टियां करते पाए जाते हैं। इसमें नाबालिग भी शामिल हैं। बता दें कि, 16 मार्च को ही चंद्रपुर के एसडीपीओ ने शहर के रघुवंशी कॉम्प्लेक्स में स्थित एनडी रेस्ट्रो बार में अवैध हुक्का शुरू होने की गुप्त सूचना मिलते ही छापा मार कार्रवाई की थी। इसमें करीब 8 युवक, युवती हुक्का लेते पाए गए थे। सुविधा उपलब्ध कराकर देने के मामले में पुलिस ने मैनेजर समेत 3 लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया था। पिछले वर्ष भी फरवरी माह में इसी बार से शराब पीकर जाते समय दो वाहन चालकों ने अपनी कार से पार्किंग में सोए एक युवक को कुचल दिया था।
Created On :   24 May 2024 2:59 PM IST