फसल: किसानों के पसंदीदा बीज ऊंचे दामों में बिक रहे, आसमान छू रही महंगाई

किसानों के पसंदीदा बीज ऊंचे दामों में बिक रहे,  आसमान छू रही महंगाई
  • कपास के बीज की किसानों में बड़ी मांग
  • अधिक दामों में हो रही बिक्री
  • अंकुश लगाने की उठी मांग

डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर । ख़रीफ़ का मौसम शुरू हो चुका है। धान के बाद जिले में कपास की बड़े पैमाने पर खेती की जाती है। कुछ कंपनियों के कपास के बीज की किसानों में बड़ी मांग है। सीजन शुरू होने से यह बीज मिले इसके लिए किसान कृषि केंद्र के चक्कर लगा रहे। इसी कारण को लेकर कृषि केंद्र निदेशक ने

बीज की कमी का कारण सामने रखा है। वहीं दूसरी ओर बाजार में पसंदीदा बीज ऊंचे दामों पर बिक रहे हैं। इस बीच कोई विकल्प नहीं होने के कारण किसान अतिरिक्त पैसे देकर पसंदीदा बीज खरीद रहे हैं।

खरीफ सीजन की पृष्ठभूमि में, किसान खेतीकार्य में जुट गया है। इस साल मौसम विभाग ने भविष्यवाणी की थी कि जून के पहले हफ्ते से ही बारिश होगी। इसलिए पिछले कुछ दिनों से किसान बीज, खाद, कीटनाशक खरीदने के लिए कृषि केंद्रों पर उमड़ने लगे हैं। धान मुख्य रूप से चंद्रपुर जिले में बड़े पैमाने पर उगाया जाता है। इसके बाद कपास का नंबर आता है। कृषि विभाग ने खरीफ सीजन के दौरान 90,000 हेक्टेयर क्षेत्र में कपास का नियोजन किया है। इसके अनुरूप कृषि विभाग ने काम करना शुरू कर दिया है। जिले में कपास की खेती मुख्य रूप से राजुरा, कोरपना, बल्लारपुर, गोंडपिंपरी, पोंभुर्णा, वरोरा, भद्रावती और चिमूर तहसील में की जाती है। पिछले कुछ वर्षों से कपास को अच्छी कीमत मिल रही है। इसलिए किसान सोयाबीन की जगह कपास को तरजीह दे रहे हैं। सिंचाई सुविधा वाले किसान पहले से ही कपास बोते हैं। अधिकांश किसान बारिश के बाद रोपाई की तैयारी करते हैं।

कुछ कपास कंपनियों के बीजों की किसानों के बीच भारी मांग है। इसमें मुख्य रूप से राशि 669, कबड्डी, पंगा और मोक्ष बीज शामिल हैं। इन कंपनियों के बीज पाने के लिए किसानों को संघर्ष करना पड़ रहा है। किसानों की मांग के बावजूद कृषि केंद्र निदेशक जानबूझकर इन बीजों का स्टॉक नहीं होने का जवाब देकर परेशान कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर बाजार में पसंदीदा बीज ऊंचे दामों पर बिक रहे हैं। कुछ कंपनियों के कपास के बीज के एक पैकेट की कीमत 700 से 800 रुपए के बीच है। लेकिन, वही बीज एक हजार से बारह सौ रुपये तक बिक रहा है। अब कृषि विभाग के कानों में यह बात पहुंची। जिससे कृषि विभाग ने अब किस कृषि केंद्र में कौन सा बीज कितना स्टॉक है। इसकी जानकारी किसानों को मिले इसका नियोजन करने की जानकारी है।


Created On :   6 Jun 2024 4:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story