कार्रवाई: चंद्रपुर के कांपा से फर्जी बंगाली डाॅक्टर गिरफ्तार , कर रहा था एलोपैथिक इलाज

चंद्रपुर के कांपा से फर्जी बंगाली डाॅक्टर गिरफ्तार , कर रहा था एलोपैथिक इलाज
  • कार्रवाई कर जब्त किया सामान
  • ग्रामीणों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़
  • शिकायत मिलने पर पहुंची टीम

डिजिटल डेस्क, नागभीड़ (चंद्रपुर)। फर्जी डाॅक्टर के खिलाफ पुर्नलोकन समिति और नागभीड़ तहसील मेडिकल अधिकारी की टीम ने संयुक्त कार्रवाई कर उसके पास से एलियोपैथी उपचार की दवा, सामग्री जब्त की है। तहसील मेडिकल अधिकारी की रिपोर्ट के आधार पर नागभीड़ पुलिस ने आरोपी बिशू संतोष सरकार (30)के खिलाफ अपराध दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। यह कार्रवाई 22 मई की शाम 6 बजे की है। फर्जी मेडिकल व्यवसाय पर प्रतिबंध लगाकर कार्रवाई करने जिला दंडाधिकारी की अध्यक्षता में पुर्नलोकन समिति का गठन किया गया है। बिशू सरकार चिमूर मार्ग के कांपा में कुछ दिनों से उपचार कर रहा था। इसकी जानकारी के आधार पर टीम ने छापा मारकर अस्पताल से एलोपैथिक दवा जब्त कर ली हैै।

तहसील मेडिकल अधिकारी विनोद मडावी की रिपोर्ट के आधार पर नागभीड़ पुलिस ने आरोपी संतोष के खिलाफ धारा 33,33(अ ),36 महाराष्ट्र मेडिकल व्यवसाय अधिनियम 1961 सह धारा 419,420 के अनुसार अपराध दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। नागभीड़ तहसील समेत जिले के अनेक गांव में इस प्रकार के बंगाली फर्जी डाक्टर ग्रामीणों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं।

फर्जी डाक्टर कर रहे मरीजों की जान के साथ खिलवाड़ आज भी ग्रामीण परिसर में स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर नहीं है। इस वजह से इस प्रकार के अप्रशिक्षित कथित डाक्टरों द्वारा सलाइन और इंजेक्शन देकर मोटी फीस वसूली जाती है। अनेक बार एक जगह पकड़े जाने के बाद यह लोग दूसरी जगह दुकान खोल लेते हैं। बोर्ड पर कोई भी नाम और डिग्री लिखकर लोगों का उपचार करते हैं। कई तो अनेक प्रकार के असाध्य रोगों को ठीक करने की गारंटी दे डालते हंै। अब बोर्ड में लिखा डाॅक्टर और उसकी डिग्री के बारे में ग्रामीण कोई पूछताछ नहीं करते हैं। ऐसे डाक्टरों के उपचार से अनेक बार मरीजों की जान खतरे में पड़ जाती है। इसलिए इस प्रकार की कार्रवाई बढ़ाकर ग्रामीण परिसर में मेडिकल सुविधा उपलब्ध कराने की आवश्यकता है।


Created On :   24 May 2024 2:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story