बाघ के हमले में युवक की मृत्यु

बाघ के हमले में युवक की मृत्यु
बांस लाने गया था जंगल, घात लगाए बाघ ने बोला हमला

डिजिटल डेस्क, सिंदेवाही (चंद्रपुर)। बाघ के हमले में युवक की मौत हो गई। सिंदेवाही तहसील अंतर्गत वन विकास महामंडल सिंदेवाही बिट नंबर 172 के चिटकी जंगल परिसर में नवेगांव लौनखैरी निवासी रघुनाथ नारायण गुरनुले (32) बांस लाने के लिए गया था। अचानक बाघ ने रघुनाथ पर हमला कर दिया, जिसमें रघुनाथ की मौत हो गई। इस घटना के साथ ही जनवरी से अब जिले में कुल 11 लोगों की हिंसक पशुओं के हमले में मौत हो चुकी है। घटना की जानकारी मिलते उपवन परिक्षेत्र सिंदेवाही के क्षेत्र सहायक दीपक हटवार व वन टीम तथा पुलिस स्टेशन सिंदेवाही के थानेदार तुषार चव्हाण व पुलिस टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर पंचनामा किया। शव तत्काल ग्रामीण अस्पताल सिंदेवाही में भेज दिया है। मृतक के परिवार को तत्काल सहायता के रूप में 25,000 रुपए दिए गए। घटना वन विकास महामंडल सिंदेवाही के हद में आती है लेकिन घटनास्थल पर क्षेत्र सहायक दीपक हटवार व थानेदार तुषार चव्हाण ने पंचनामा कर शव को ग्रामीण अस्पताल भेजा है। वन विकास महामंडल के वन परिक्षेत्र अधिकारी जित्तलवार ने एक ग्रामीण अस्पताल में पहुंचकर कार्रवाई की।

Created On :   16 Jun 2023 3:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story