- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- चंद्रपुर
- /
- बंद खदान से कोयला निकालते समय...
खतरा: बंद खदान से कोयला निकालते समय मिट्टी के ढेर में दबने से व्यक्ति की हुई मौत
- नागरिकों ने की खदान बंद करने की मांग
- प्रतिदिन खदान से निकाला जाता है कोयला
- खदान से कोयला निकालकर ईंटभट्ठी में बेचते हैं
डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर। तेलवासा बंद कोयला खदान से कोयला निकालने गए एक व्यक्ति की मिट्टी के ढेर में दबकर मौत हो गई। मृत व्यक्ति का नाम भद्रावती तहसील के पिपरी (देशमुख) निवासी रवींद्र पाटील (40) है। जानकारी अनुसार रवींद्र पाटील दोपहर बंद कोयला खदान में कोयला खोद रहा था। इस दौरान उस पर मिट्टी का ढेर ढह गया, जिसमें दबकर उसकी घटनास्थल पर मौत हो गई। घटना की जानकारी भद्रावती पुलिस को मिलने पर थानेदार विपीन इंगले ने घटनास्थल पर पहुंच ढेर से शव बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। यह खदान बंद करने की मांग तेलवासा-चारगांव ग्रामपंचायत सरपंच आकाश जूनघरे ग्रामपंचायत सदस्य नितीन नगराले, अनिता बोबडे, शालिंदा किन्नाके, पुलिस पाटील सपना दत्तू नगराले ने की।
मना करने के बावजूद चोरी-छुपे खदान से युवक निकाल रहे कोयला : वेकोलि की बंद खुली खदान हाेने से नाचे का कोयला निकालने हर रोज 20 से 25 युवक खदान से कोयला निकालकर मोटरसाइकिल से भद्रावती स्थित ईंटभट्ठी पर बेचने ले जाते हंै। वेकोलि द्वारा खदान में न जाने की चेतावनी देने के बावजूद कुछ लोग चोरी छुपे खदन में जाकर कोयला निकालकर उसे बाजार में बेचते हैं। आए दिन बंद खदान में जाकर कोयला निकालकर बेचने वालों की संख्या दिनों दिन बढ़ रही है।
सीएसटीपीएस के ठेका कामगारों ने किया आंदोलन : चंद्रपुर स्थित सुपर पॉवर र्थमल स्टेशन के मुख्य प्रवेश द्वारा मेजर गेट पर बुधवार को महाराष्ट्र राज्य बिजली मंडल ठेकेदार कामगार संगठन संयुक्त कृति समिति द्वारा कामगारों ने विविध मांगों को लेकर अांदोलन शुरू कर दिया। सैकड़ों कामगारों ने गेट के सामने मांगों को लेकर नारे लगाए। इस दौरान पुलिस का पुख्ता बंदोबस्त रखा गया था। महानिर्मिती, महावितरण तथा महापारेषण इन तीनों बिजली कंपनियों के ठेका कामगारों को वेतन बढ़ोतरी, दैनिक श्रम प्रणाली के माध्यम से शाश्वत रोजगार, ठेका कामगारांे को महाजेनको के स्थायी कर्मचारियों अनुसार 30 प्रतिशत वेतन वृद्धि देना , ठेका कामगारों को कंपनी में 60 वर्ष रोजगार की गारंटी देने सहित अन्य मांगों काे लेकर बुधवार को राज्यव्यापी आंदोलन शुरू किया गया। आंदोलन में बड़ी संख्या में विविध संगठनों के ठेका कामगार उपस्थित थे।
Created On :   29 Feb 2024 10:28 AM GMT