- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- चंद्रपुर
- /
- तलोधी में छह घंटे तक घर में छिपा...
दहशत: तलोधी में छह घंटे तक घर में छिपा रहा तेंदुआ, कैद नहीं कर पाया वनविभाग
- दरवाजे पर पिंजरा लगाकर पकड़ने की कोशिश
- पिंजरे में नहीं आया, छत तोड़कर भागा
- वनविभाग और ग्रामीणों ने ली राहत की सांस
डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर। नागभीड़ तहसील के तलोधी बालापुर वनपरिक्षेत्र अंतर्गत सावंगी (बडगे) गांव में सचिन रतिराम रानडे के घर में बांधी बकरी पर तेंदुए ने हमला कर दिया। बाहर निकलने की कोशिश की, लेकिन सचिन के पिता वहां सो रहे थे। इसलिए तेंदुआ वहां से निकल नहीं सका और छुप गया। इसकी सूचना वन विभाग और स्वाब टीम को मिलते ही 23 जुलाई की रात 3 बजे वन क्षेत्र अधिकारी अरूप कन्नमवार के मार्गदर्शन में, टीम मौके पर पहुंची और घर के सामने के दरवाजे पर एक पिंजरा लगाया। इस तेंदुए को पिंजरे में डालने की कोशिश की किंतु घंटों बाद सुबह 9.30 बजे तेंदुआ घर की छत तोड़कर भाग गया जिससे ग्रामीण और दल ने राहत की सांस ली।
जिले में लगातार हो रही बारिश से अनेक मार्ग बंद होने से तेंदुए को बेहोश करने के लिए वनविभाग ने किसी को मदद के लिए नहीं बुलाया सका। इस बीच वनविभाग और स्वाब टीम ने तेंदुए को पिंजरे में पकड़ने का प्रयास शुरू किया। पिंजरे को दरवाजे के पास ले गए और तेंदुए को बार-बार पिंजरे के दरवाजे तक ले जाने का प्रयास किया किंतु सफलता नहीं मिली। कवेलू के घर के उपर जाली भी बांधी किंतु सुबह 9.30 बजे तेंदुआ कवेलू की छत को तोड़कर जंगल में भाग गया जिससे ग्रामीण और पकड़ने का प्रयास करने वालों ने राहत की सांस ली। यह गांव बरसात के पानी से घिरा होने की वजह से बचाव दल, स्वाब संस्था और वनविभाग के सारे कर्मचारी दोपहर से फंसे थे।
बरसात के बावजूद स्वाब संस्था वाइल्ड रेस्क्यू टीम के सदस्य नितीन भेंडाले, जीवेश सयाम, शुभम निकेसर, वनपरिक्षेत्र अधिकरी अरुण कन्नमवार, क्षेत्र सहायक अरविंद मने, आर.एस. गायकवाड, वनरक्षक रासेकर, राजेंद्र भरणे, पंडित मेकेवाड, तोरले, अलाने, जोशी, वलजे पाटील, येरमे आदि ने शुरू की है। वनविभाग की ओर से तेंदुए के आने वाले मार्ग पर पिंजरा लगाया है लोगों को सावधानी बरतते की अपील कर वनविभाग की टीम गांव में गश्त कर रही है।
Created On :   25 July 2024 1:35 PM IST