- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- चंद्रपुर
- /
- तेंदूपत्ता तोड़ने गए मजदूर पर बाघ ने...
महाराष्ट्र, चंद्रपुर समाचार, Chandrapur samachar, Chandrapur news in hindi, Chandrapur news, Chandrapur hindi news, Chandrapur latest news, Chandrapur breaking news, latest Chandrapur news, Chandrapur city news, चंद्रपुर न्यूज़, Chandrapur News Today, Chandrapur News Headlines, Chandrapur Local News,: तेंदूपत्ता तोड़ने गए मजदूर पर बाघ ने किया हमला, एक माह में तीन लोगों की मौत
- थमने का नाम नहीं ले रहा बाघ के हमले का सिलसिला
- आए दिन बाघ व तेंदुए के हमले से सहमे हुए हैं लोग
- तेंदूपत्ता मजदूरों को सुरक्षा प्रदान करने की मांग
डिजिटल डेस्क, सिंदेवाही (चंद्रपुर)। जंगल में तेंदूपत्ता तोड़ने गए मजदूर पर बाघ ने हमला कर दिया जिसमें उसकी मृत्यु हो गई। यह घटना रविवार की सुबह 11.30 बजे सिंदेवाही वनपरीक्षेत्र अंतर्गत सिंदेवाही उपवनपरिक्षेत्र में आनेवाले कच्चेपार के कारघाटा कंपार्टमेंट नंबर 257 में घटी। मृतक प्रभाकर अंबादास वेठे (48) है। इस घटना के साथ इसी महीने तीन तेंदूपत्ता मजदूर बाघ का शिकार हो चुके हैं।
इसी महीने 9 मई को मूल तहसील के रत्नापुर जंगल में तेंदूपत्ता संकलन के लिए गए मजदूर आशीष सुरेश सोनुले (34) की बाघ के हमले में मृत्यु हो गई। इसके पूर्व 4 मई को तेंदूपत्ता संकलन के लिए गई सिंदेवाही तहसील के बामणी माल निवासी दीपा दिलीप गेडाम (33) पर बाघ ने हमला कर दिया था जिसमें उसकी मृत्यु हो गई थी। इस घटना के बाद अब इस महीने तीन तेंदूपत्ता मजदूर बाघ का शिकार हो गए हैं जिसमें दो सिंदेवाही तहसील के हंै। वहीं जनवरी से अब तक चंद्रपुर जिले में बाघ के हमले में मरने वालों की कुल संख्या 11 हो गई है। लगातार हो रहे बाघ के हमले का सिलसिला जिले में थमने का नाम नहीं ले रहा है।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस विभाग सिंदेवाही के क्षेत्र सहायक नितीन गडपायले व वन विभाग की टीम ने घटनास्थल पहुंचकर पंचनामा किया। घटनास्थल पर नागरिकों की भीड़ जमी हुई थी। लगातार हो रही घटनाओं से नागरिकों में काफी रोष था इसे देखते हुए पुलिस विभाग में नागरिकों को शांत किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए सिंदेवाही ग्रामीण अस्पताल भेज दिया है। सिंदेवाही वनपरिक्षेत्र अधिकारी विशाल सालकर, सिंदेवाही क्षेत्र सहायक नितीन गडपायले ने मृतक के परिवार को वन विभाग की ओर से तत्काल 25000 रुपए की आर्थिक मदद दी। बाघ के बंदोबस्त की मांग नागरिक कर रहे हैं इससे तनावपूर्ण शांति है। सिंदेवाही के थानेदार तुषार चव्हाण ने सुरक्षा के बंदोबस्त कर रखे हैं।
Created On :   27 May 2024 4:39 PM IST