प्रसूता से बढ़ाई पहचान फिर मौका देख बच्चा ले भागी

प्रसूता से बढ़ाई पहचान फिर मौका देख बच्चा ले भागी
सरकारी अस्पताल से 4 दिन के नवजात को चुराया

डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर। चंद्रपुर सरकारी वैद्यकीय महाविद्यालय-अस्पताल से 4 दिन के नवजात शिशु को चुराने का मामला सामने आया है। आरोपी महिला ने प्रसूता से अस्पताल में पहचान बनाई। इसके बाद मौका देखकर बच्चा ले भागी। पुलिस ने तेजी से जांच कर 4 घंटे में ही बच्चे के साथ आरोपी महिला को हिंगणघाट से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। आरोपी महिला वर्धा जिले के हिंगणघाट के डांगरीपुरा निवासी झेबा सुभान शेख (31) है। उल्लेखनीय है कि, सरकारी अस्पताल में इसके पूर्व ऐसे मामले सामने आ चुके हैं। कुछ वर्ष पहले चोरी हुआ नवजात शिशु का अब तक पता नहीं लगा है। इस बीच इस मामले से सरकारी अस्पताल में सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो गए हंै। प्राप्त जानकारी के अनुसार वरोरा तहसील के माढेली निवासी मीरा अंकित धात्रक (22) की प्रसूति 17 जून को सुबह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र माढेली में हुई। उसने बच्चे को जन्म दिया, किंतु नवजात शिशु का वजन अपेक्षा से कम व कमजोर होने के कारण बच्चे को अगले उपचार के लिए सरकारी वैद्यकीय महाविद्यालय-अस्पताल चंद्रपुर में भेजा गया। मीरा को वार्ड क्र.15 व नवजात को शिशु कक्ष वार्ड क्र.14 में वार्मर में रखा गया था। इसी दरम्यान एक महिला की पहचान मीरा से हुई।
पास के ही बेड पर भर्ती होने की बात दर्शाकर उससे पहचान व नजदीकियां बढ़ाई। आरोपी महिला ने पहले ही नवजात को उड़ा ले जाने का प्लान बनाया था। मीरा जब अपने बच्चे को दूध पिलाने के लिए नवजात शिशु कक्ष में जाती तो आरोपी महिला उसके साथ जाती थी, मीरा की देखभाल करती थी। अस्पताल में भर्ती अन्य मरीज महिलाओं जैसे ही अस्पताल स्टॉफ को भी उक्त महिला मीरा की सहयोगी होने का विश्वास निर्माण हुआ। इसी का फायदा उठाकर आरोपी महिला ने प्लान के तहत 20 जून को सुबह 5.30 से 6 बजे के दरम्यान मीरा का बच्चा रो रहा था। उसे मीरा के पास देने के लिए वार्ड से उठाया और बड़ी चालाकी से अस्पताल से भाग खड़ी हुई। यह बात ड्यूटी पर मौजूद स्टॉफ नर्स के ध्यान में आते ही शिशु की तलाश शुरू की। शिशु व उक्त महिला न दिखने से तत्काल पुलिस को सूचना दी। शहर पुलिस के अधिकारी, कर्मचारी मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल कर वरिष्ठों को जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक रवींद्र परदेसी ने घटना को गंभीरता से लेकर तत्काल अपर पुलिस अधीक्षक रिना जनबंधु, प्रभारी उपविभागीय पुलिस अधिकारी तथा सहायक पुलिस अधीक्षक आयुष नोपानी के मार्गदर्शन में उक्त महिला की तलाश के लिए विविध जांच टीमों के माध्यम से तलाश शुरू की। टीमों द्वारा कौशल्यपूर्ण जांच द्वारा उक्त महिला झेबा सुभान शेख को हिरासत में लेकर पूछताछ की। जहां उसने अपराध करने की बात कबूल की। उसके पास से बच्चे को लेकर मां को सौंपा गया।

सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल लोकेशन से पता चला

पुलिस सूत्रों ने बताया कि, आरोपी महिला 3-4 दिन अस्पताल में थी। ऐसे में वह सीसीटीवी में कैद हो चुकी थी। नवजात शिशु को ले जाते वक्त भी सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई थी। साथ ही जब वह अस्पताल में थी तब परिसर की अन्य महिला मरीजों का मोबाइल का उपयोग उसने किया था। उसने जहां-जहां फोन किया था, उसके डिटेल्स निकाले गए। उसके आधार पर आरोपी को जल्द धर दबाेचने में सफलता मिली। वहीं सरकारी अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे में आरोपी महिला के साथ जाता एक युवक भी दिख रहा है, उसे लेकर पुलिस ने अब तक कोई खुलासा नहीं किया है।

आरोपी महिला को नहीं बच्चा घर में बताया था वह गर्भवती है

पुलिस सूत्रों ने बताया कि, अभी तक जांच में पता चला है कि उसने नवजात शिशु को किसी को बेचने के इरादे से नहीं चुराया। आरोपी ने भी बताया है कि उसने अपने लिए ही शिशु को चुराया था। बताया जा रहा है कि, उसकी यह दूसरी शादी है। आरोपी महिला को संतान नहीं है। उसने घर में ऐसा दर्शाया था कि वह खुद गर्भवती है। अस्पताल में उसने मीरा के बच्चे के फोटो दूसरे के मोबाइल से खींचे और अपने परिजनों को भेजे थे। बताया था कि, उसे बेटा हुआ है। ऑटो लेकर वह बस स्टैन्ड पहुंची, बाद में बस से हिंगणघाट पहुंची। एक-एक कड़ी जोड़कर पुलिस महिला तक पहंुची। बहरहाल पुलिस सभी पहलुओं को लेकर जांच कर रही है।

Created On :   21 Jun 2023 3:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story