लापरवाही: पोस्ट ऑफिस से कबाड़ी की दुकान में पहुंच गए जनता के महत्वपूर्ण दस्तावेज

पोस्ट ऑफिस से कबाड़ी की दुकान में पहुंच गए जनता के महत्वपूर्ण दस्तावेज
  • सोशल मीडिया पर हुआ वीडिओ वायरल
  • संतप्त नागरिकों ने की डाकिये के खिलाफ कार्रवाई की मांग
  • डाक विभाग की कार्यप्रणाली पर उठे सवालिया निशान

डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर। जिले के नागभीड़ तहसील के तलोधी पोस्ट आॅफिस में आए नागरिकों के अनेक महत्वपूर्ण दस्तावेज पोस्टमैन ने कबाड़ी को बेचे जाने का मामला सामने अाया है। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।

परिसर में इसकी खबर फैलते ही कई लोगों ने कबाड़ी की दुकान में पहुंचकर स्वयं के दस्तावेज लेकर गए। वहीं पोस्ट ऑफिस की ओर से सभी दस्तावेजों को जमा कर पश्चात लोगों को वितरित किए गए। इस घटना से संतप्त नागरिकों ने संबंधित गैरजिम्मेदार पोस्टमैन के खिलाफ तुरंत कार्रवाई करने की मांग की है। बताया जाता है कि तलोधी पोस्ट आॅफिस में पोस्टमैन के रूप में एक महिला कार्यरत है, वह बाहर गांव से आना-जाना करती है। तलोधी का एक व्यक्ति पोस्ट के पत्रों का वितरण करता है, किंतु उसने लोगों में वितरित न करते हुए कबाड़ी को बेच दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार नागभीड़ तहसील के तलोधी की जनसंख्या 15 हजार के आस पास है।

क्षेत्र में बाजार समिति, पुलिस स्टेशन, वनविभाग, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, शाला-महाविद्यालय आदि सुविधा उपलब्ध है। कई नागरिक पोस्ट के माध्यम से व्यवहार करते है। ऐसे में आधार कार्ड, पैन कार्ड, एलआईसी की रसीद, पाक्षिक, साप्ताहिक समाचार पत्र, नौकरी पत्र, वोटिंग कार्ड आदि पोस्ट के माध्यम से आते है। किंतु पोस्टमैन की लापरवाही की वजह से अनेक नागरिकों के महत्वपूर्ण कागजद नगारिकों को वितरित न कर बुधवार को कबाड़ी को बेच दिए जाने का मामला सामने आने पर लोगों को पोस्ट ऑफिस के कामकाज से विश्वास उठ गया। पोस्टमैन की नियुक्ति जनता की सेवा के लिए की गई है, लेकिन तलोधी के नागरिकों ने मांग की है कि ऐसे गैरजिम्मेदार कर्मचारी के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जानी चाहिए।

31 जुलाई तक बढ़ी फसल बीमा योजना की मियाद : राज्य के सभी किसानों को उनकी फसलों की सुरक्षा मिले, इस उद्देश्य से राज्य सरकार ने किसानों के लिए सिर्फ एक रुपए में फसल बीमा योजना शुरू की है। खरीफ सीजन 2024 में केंद्र सरकार के बीमा पोर्टल पर सीधे ऑनलाइन बीमा आवेदन भरने की सुविधा 16 जून से शुरू की गई थी और इसकी अंतिम तिथि 15 जुलाई थी। लेकिन किसानों की परेशानी को देखते हुए फसल बीमा योजना की समय सीमा अब 31 जुलाई तक बढ़ा दी गई है, जिससे अधिक से अधिक किसानों को बीमा योजना का लाभ लेने का आह्वान प्रशासन की ओर से किया गया है। जानकारी के अनुसार राज्य में 15 जुलाई तक 1 करोड़ 36 लाख बीमा आवेदनों के माध्यम से इस योजना के तहत लगभग 90 लाख हेक्टेयर क्षेत्र का बीमा किया गया। पिछले साल यानी खरीफ सीजन 2023 में राज्य में फसल बीमा आवेदनों की संख्या 1 करोड़ 70 लाख थी और बीमा क्षेत्र 1 करोड़ 13 लाख हेक्टेयर क्षेत्र था। इस योजना में 95 प्रश से अधिक बीमा आवेदन कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से भरे जाते हैं। ग्रामीण इलाकों में इंटरनेट की सुविधा कम है, स्पीड कम है, साथ ही नई शुरू की गई लाडली बहन योजना के आवेदन सर्विस सेंटर के माध्यम से भरा जा रहा हैं। दोनों आवेदन काॅमन सर्विस सेंटर से भरे जाने से विभाग पर काम का बोझ बढ़ रहा है। ऐसे में अनेक किसान अब भी बीमा योजना से वंचित होने की जानकारी है, इसलिए शासन द्वारा किसानों को राहत देने के लिए फसल बीमा योजना की समय सीमा अब 31 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

Created On :   19 July 2024 2:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story