छापा: तस्करों से 7 ट्रक और 150 पशुओं के साथ 1.30 करोड़ का माल पुलिस ने किया जब्त

तस्करों से 7 ट्रक और 150 पशुओं के साथ 1.30 करोड़ का माल पुलिस ने किया जब्त
  • वाहन में ठूंस-ठूंस कर भरे थे जानवर
  • पुलिस ने छापा मारकर मवेशियों को कराया मुक्त
  • मवेशियों को नगर परिषद राजुरा के कांजी हाउस में सौंपा

डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर। जिले से पड़ोसी तेलंगाना राज्य के कसाईखाने ले जाने की तैयारी कर रहे 7 ट्रक के साथ 150 मवेशियों को स्थानीय अपराध शाखा की टीम ने 1 मई को जब्त कर लिया है। यह जिले की ऐतिहासिक कार्रवाई बतायी जा रही है। स्थानीय अपराध शाखा की टीम को सूचना मिली थी कि गड़चांदूर परिसर के हीरापुर निवासी अब्दुल अजीज अब्दुल अपने भाई अब्दुल अनीस के खेत में गाय, बैल इकट्ठा कर उन्हें ट्रक में भकर तेलंगाना के कसाईखाने ले जाने वाला है। इस सूचना के आधार पर 1 मई को पुलिस टीम ने छापा मारा तो बिना चारा, पानी की व्यवस्था किए आयशर ट्रक, अशोक लेलैंड कंपनी का ट्रक, टाटा कंपनी की पिकअप के साा कुल 7 वाहनों में मवेशियों को क्रूर तरीके से बांधकर रखा गया था। इस आधार पर पुलिस ने कार्रवाई कर 150 मवेशी, 7 ट्रक के साथ 1 करोड़ 30 लाख का माल जब्त कर लिया है। मवेशियों को नगर परिषद राजुरा के कांजी हाउस को सौंप दिया है। पुलिस ने इस मामले में कुल 15 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ गड़चांदूर थाने में अपराध दर्ज किया है। मामले की जांच गड़चांदूर पुलिस कर रही है।

सात दिन से ठप पड़ी है बिजली के साथ जलापूर्ति : घुग्घुस शिवनगर बस्ती परिसर में पिछले सात दिनों से बिजली न होने की वजह से गुरुवार की दोपहर 1 से शाम 5 बजे शिवनगर वासियों ने कारगिल चौक पर चक्का जाम कर दिया। अंत में वेकोलि अधिकारियों ने 3 मई तक बिजली आपूर्ति का भरोसा दिया जिसके बाद चक्का जाम आंदोलन समाप्त कर दिया। शुक्रवार दिनांक 26 अप्रैल से बिजली बंद हो गई थी। दो दिन इंतजार करने के बाद जब बिजली नहीं आई तो उन्होंने घुग्घुस सब एरिया ऑफिस में जाकर वेकोलि अधिकारी से मुलाकात की वेकोलि अधिकारियों ने बताया कि ट्रांसफार्मर जल जाने के कारण बिजली बंद है।

जल्द ही बिजली शुरू की जाएगी। परंतु 2 दिन और बीत जाने के बाद भी बिजली नहीं शुरू की गई। इस कारण कारगिल चौक परिसर में चक्का जाम आंदोलन शुरू कर दिया। जिससे वेकोलि कोल ट्रांसपोर्ट बंद हो गया। तेज धूप के कारण आंदोलनकारियो में से तीन आंदोलनकारियो की तबीयत बिगड़ने के कारण उन्हें निजी अस्पताल में ले जाया गया। आंदोलन की जानकारी मिलते ही घुग्घुस पुलिस घटना स्थल पहुंचकर वेकोलि अधिकारियों व शिवनगर वासियों के बीच बातचीत कर सुलह करने की कोशिश की। आखिरकार पुलिस निरीक्षक श्याम सोनटक्के के नेतृत्व में पीएसआई घनश्याम नवघरे व पुलिस कर्मचारियों द्वारा उच्च अधिकारियों से बात कर शुक्रवार तक बिजली शुरू करने का आश्वासन मिलने पर शाम 5 बजे के दरमियान आंदोलन समाप्त किया गया।

Created On :   3 May 2024 5:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story