- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- चंद्रपुर
- /
- राष्ट्रीय स्पर्धा में आए 336...
जंगल सफारी: राष्ट्रीय स्पर्धा में आए 336 खिलाड़ियों को मुफ्त में करवायी ताड़ोबा में जंगल सफारी
डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर। राज्य के वनमंत्री और चंद्रपुर जिले के संरक्षक मंत्री सुधीर मुनगंटीवार की पहल पर, बल्लारपुर तहसील खेल परिसर में राष्ट्रीय स्कूल आउटडोर खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। देश के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के लगभग 3 हजार खिलाड़ी इसमें प्रवेश कर रहे हैं। जिला बाघों की भूमि पर आने वाले विभिन्न राज्यों के एथलीटों को विश्व प्रसिद्ध ताड़ोबा टाइगर रिजर्व में मुफ्त बाघ सफारी देने के निर्देश पालक मंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने प्रशासन को दिए थे। इसके अनुसार पहले दिन विभिन्न राज्यों के 336 खिलाड़ियों ने निःशुल्क टाइगर सफारी का आनंद लिया।
राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता के अवसर पर एक पर्यटन समिति का गठन किया गया है और वन विभाग की ओर से खिलाड़ियों के लिए निःशुल्क टाइगर सफारी की योजना बनाई गई है। सोमवार सुबह के सत्र में 169 खिलाड़ियों, उनके कोच, मैनेजर और दोपहर के सत्र में 167 खिलाड़ियों सहित कुल 336 लोगों को मुफ्त सफारी कराई गई। सुबह के सत्र में केंद्रीय विद्यालय संगठन के 55, महाराष्ट्र के 63 और पश्चिम बंगाल के 51 खिलाड़ियों ने और दोपहर के सत्र में हिमाचल प्रदेश के 46, पंजाब के 65, जम्मू कश्मीर के 41 और ओडिशा के 15 खिलाड़ियों ने मुफ्त ताड़ोबा सफारी का आनंद लिया। इसस मय सभी खिलाड़ियों को वन विभाग की ओर से स्वागत किट दिया गया। इसमें टी-शर्ट, टोपी, की चेन ताड़ोबा डायरी पत्रिका और ताड़ोबा सूचना पुस्तिका शामिल थी। साथ ही वन विभाग ने बताया कि सभी को सुबह अच्छा नाश्ता और दोपहर में दोपहर का भोजन दिया गया।
Created On :   27 Dec 2023 3:38 PM IST
Tags
- महाराष्ट्र
- चंद्रपुर समाचार
- Chandrapur samachar
- Chandrapur news in hindi
- Chandrapur news
- Chandrapur hindi news
- Chandrapur latest news
- Chandrapur breaking news
- latest Chandrapur news
- Chandrapur city news
- चंद्रपुर न्यूज़
- Chandrapur News Today
- Chandrapur News Headlines
- Chandrapur Local News
- 336 players who
- came
- national competition
- were given
- free jungle
- safari in Tadoba.