शिक्षा: चंद्रपुर जिले में मनपा की 15 शालाओं को मिलेगा आईएसओ रेटिंग , बेहतर प्रदर्शन

चंद्रपुर जिले में मनपा की 15 शालाओं को मिलेगा आईएसओ रेटिंग , बेहतर प्रदर्शन
  • 15 स्कूलों को भौतिक सुविधाओं से सुसज्जित किया गया
  • शैक्षणिक गुणवत्ता विकास समीक्षा कार्यशाला आयोजित
  • 98 प्रतिशत तक रहा है शालाओं का परिणाम

डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर। चंद्रपुर महा नगर पालिका के 15 स्कूलों को भौतिक सुविधाओं से सुसज्जित किया गया है और जल्द ही इन स्कूलों को आईएसओ रेटिंग के लिए प्रयास करने की जानकारी मनपा आयुक्त एवं प्रशासक विपीन पालीवाल ने दी है।

मनपा शिक्षा विभाग अंतर्गत शैक्षणिक गुणवत्ता विकास समीक्षा कार्यशाला 28 जून को मनपा के रानी हिराई सभागृह में आयुक्त विपीन पालीवाल, उपायुक्त मंगेश खवले की उपस्थिति में आयोजित की गई। इस अवसर पर शाला गुणवत्ता में किस प्रकार वृद्धि की जाये इस पर चर्चा की। सभी स्कूलों में भौतिक सुविधाएं उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है और पहले चरण में 15 स्कूलों को सुसज्जित कर दिया गया है। इसके तहत स्कूल परिसर में पौधारोपण, परिसर का सौंदर्यीकरण, इमारतों की पेंटिंग, बोलने वाली दीवारों का निर्माण, नारे, संदेश, सुविचार, दिशा बोर्ड, डिजिटल कक्षाएं, कम्प्यूटर प्रशिक्षण, ई-लर्निंग, अनुशासित स्कूल रिकॉर्ड, सुझाव और सराहना बक्से, शिक्षक विद्यार्थियों के लिए पहचान पत्र, यूनिफार्म, स्वच्छ और सुंदर कक्षा-परिसर, पुस्तकालय जैसी अनेक सुविधाएं हैं। इस वर्ष शालाओं का परिणाम 98 प्रतिशत रहा है।

राज्यस्तरीय छात्रवृत्ति परीक्षा में मनपा शाला के 16 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। इसके कारण, पिछले वर्ष की तुलना में छात्रों की संख्या में वृद्धि के साथ 4013 विद्यार्थियोें ने नगरपालिका स्कूलों में प्रवेश लिया है, हाल ही में मुख्यमंत्री माझी शाला सुंदर शाला अभियान में मनपा शाला को तृतीय क्रमांक मिलने पर आयुक्त विपीन पालीवाल ने शाला को 2.50 लाख का पुरस्कार घोषित किया है। स्कूलों के विद्यार्थी कमजोर वर्ग के हैं, लेकिन इन स्कूलों के माध्यम से कॉन्वेंट स्तर की शिक्षा उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है। आयुक्त ने शिक्षकों से अपना काम जिम्मेदारी से करने की अपील की। इस अवसर पर प्रशासन अधिकारी नागेश नित, सभी स्कूलों के मुख्याध्यापक और शिक्षक उपस्थित थे।



Created On :   2 July 2024 4:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story