- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- भंडारा
- /
- युवक को चक्कर आया और रेलवे क्रासिंग...
घटना: युवक को चक्कर आया और रेलवे क्रासिंग पर गेट खुलने के इंतजार में निकला दम
- युवक के सीने में अचानक दर्द उठा
- अचानाक चक्कर आया
- तोड़ा दम
डिजिटल डेस्क, तुमसर (भंडारा). काम से घर लौटने के पश्चात नहाने के बाद युवक के सीने में अचानक दर्द होने लगा, जिससे तुरंत इलाज के लिए वह अपने दोस्त के साथ दोपहिया से तुमसर के अस्पताल में जाने के लिए निकला था। किंतु बीच रास्ते में रेलवे क्रासिंग पर बंद गेट खुलने के इंतजार में उसके इलाज में देरी हुई। जिस कारण उसे हॉर्ट अटैक आया, जिसमें उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। यह जानकारी प्राथमिक जांच में आयी है। यह घटना सोमवार, 20 मई को दोपहर करीब 12 बजे देव्हाड़ी के सुंदर टोली परिसर में रेलवे क्रासिंग पर हुई। मृतक का नाम तुमसर तहसील के ग्राम सुकली (देव्हाड़ी) निवासी विजय टेकाम (33) होकर वह मजदूरी करता था। विजय विवाहित होकर उसके परिवार में पत्नी व तीन वर्ष का एक और आठ माह का एक ऐसे दो बेटे है। इस घटना से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। जानकारी के अनुसार विजय टेकाम मजदूरी करता था। सोमवार को सुबह करीब 11.30 बजे काम से घर लौटने के पश्चात वह नहाने गया। नहाने के तुरंत बाद उसके सीने में दर्द होने लगा। जिससे उसके परिजनों ने उसके दोस्त अमन शहारे के साथ उसे दोपहिया से तुरंत इलाज के लिए अस्पताल में भेजा। दोनों अस्पताल में जाने के लिए निकले थे। इस बीच रास्ते में देव्हाड़ी के सुंदर टोली परिसर में रेलवे क्रासिंग पर गेट बंद मिला। जहां दोनों गेट खुलने की प्रतीक्षा कर रहे थे। इतने में विजय को चक्कर आया और वह दोपहिया से नीचे गिरा। उसके दोस्त ने उसे तुरंत इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया। किंतु डाॅक्टर ने उसे जांच के पश्चात मृत घोषित किया। हार्ट अटैक से उसकी मृत्यु हुई, ऐसी जानकारी प्राथमिक जांच में सामने आई है। विजय घर का मुखिया था। उसका पूरा परिवार उस पर निर्भर था। इस घटना गांव में शोक की लहर फैली है।
मोटर साइकिल पेड़ से टकराई एक की मौत, दो घायल
उधर गोंदिया में नई पल्सर मोटर साइकिल से ट्रीपल सीट लांजी,जिला बालाघाट से नागपुर की ओर जाते समय गोरेगांव पुलिस थानांतर्गत ग्राम नोनीटोला की जिला परिषद शाला के सामने सड़क किनारे एक पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में मोटर साइकिल सवार तीनों युवक गंभीर रूप से घायल होकर जिनमें से एक ने उपचार के लिए नागपुर ले जाए जाते समय बीच रास्ते में दम तोड़ दिया। जबकि दो घायलों का उपचार चल रहा है। मृतक का नाम अनिल रामलाल बोरकर (24) तथा घायलों का नाम राहुल सुखराम चोरवाडे (35) व अंकुश लालाजी बडवे (23), सभी लांजी जिला बालाघाट, मध्य प्रदेश निवासी बताए गए है। यह दुर्घटना 18 मई को घटी। इस संबंध में पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी चालक राहुल चोरवाडे अपने साथ अंकुश बडवे एवं अनिल बोरकर को बैठाकर नई पल्सर मोटर साइकिल से लांजी से नागपुर की ओर जा रहा था। इस बीच गोरेगांव थानांतर्गत आनेवाले ग्राम नोनीटोला की जिला परिषद शाला के सामने उनकी मोटर साइकिल सड़क किनारे एक पेड़ से जा टकराई। जिसमें तीनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जिन्हें केटीएस जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
जहां डाक्टरों ने अनिल बोरकर (24) की स्थिती को देखते हुए उसे उपचार के लिए नागपुर रेफर किया। एम्बुलेंस से नागपुर ले जाते समय कोहमारा के पास उसकी मृत्यु हो गई। फरियादी मुर्री गोंदिया निवासी योगेश देवचंद वैद्य (26) की रिपोर्ट पर गोरेगांव पुलिस ने अपराध क्र. 221/2024 भादंवि की धारा 279, 304 अ, 337, 338 एवं मोवाका की धारा 184 के तहत मामला दर्ज किया है। इस मामले की जांच पुलिस हवलदार राजेश जौंजाल कर रहे है।
Created On :   21 May 2024 6:45 PM IST