Bhandara News: तुमसर नगर परिषद के तीन सफाई कर्मचारियों को किया गया निलंबित

तुमसर नगर परिषद के तीन सफाई कर्मचारियों को किया गया निलंबित
  • ड्यूटी से नदारद देख भड़के सीओ जुम्मा प्यारेवाले ने तुरंत की कार्रवाई
  • सफाई कर्मचारी अपने दैनिक कर्तव्यों का पालन नहीं कर रहे

Bhandara News नगर परिषद क्षेत्र की सफाई की जिम्मेदारी शहर के स्वच्छता विभाग के पास है। साथ ही कार्यालय ने क्षेत्र की सफाई के लिए शहर के स्वच्छता विभाग में कार्यरत सफाई कर्मचारियों को वार्ड अनुसार सफाई कार्य की जिम्मेदारी सौंपी है। इसलिए, शहर में नियमित सफाई गतिविधियां दैनिक आधार पर पूरी होने की उम्मीद उनसे है। लेकिन गुरुवार 17 अप्रैल सुबह करीब 9 बजे मुख्य अधिकारी जुम्मा प्यारेवाले ने शहर के विभिन्न वार्डों का दौरा किया। उन्होंने पाया कि सफाई कर्मचारी वार्ड में ड्यूटी पर मौजूद नहीं थे और बिना अनुमति के ड्यूटी से गायब थे। जिससे उन्होने तीन सफाई कर्मचारियों को निलंबित करने का आदेश निकाला।

निलंबन आदेश पत्र में कहा गया है कि सफाई कर्मचारी अपने दैनिक कर्तव्यों का पालन नहीं कर रहे हंै। वह अपने लिए निर्धारित वार्ड में सफाई का काम नहीं करते है, इस लिए वार्ड गंदा रहता है। जिससे नागरिकों में सफाई के संबंध में शिकायतें बढ़ती हैं। यह मामला प्रशासनिक लापरवाही नहीं बल्कि पूरी तरह अनुशासन के खिलाफ है। इसमें तीन सफाई कर्मचारियों मुकेश राणे, अनिता मोगरे और सुनंदा भोंडे को निलंबित कर दिया गया है। महाराष्ट्र नागरी सेवा (आचरण) नियम, 1979 के प्रावधानों के तहत शक्तियों के तहत महाराष्ट्र नगर परिषद, नगर पंचायत और औद्योगिक नगर अधिनियम, 1965 की धारा 79 (vi) के प्रावधानों के तहत किए गए लापरवाही के लिए नियमों के अनुसार विभागीय जांच लंबित रहने तक तत्काल प्रभाव से यह कार्रवाई की गई। निलंबन आदेश पत्र में यह भी कहा गया है कि कर्मचारी को निलंबन अवधि के दौरान प्रतिदिन कार्यालय समय में नगर परिषद मुख्यालय में उपस्थित रहना होगा।

लापरवाही बरती तो कार्रवाई तो होगी नागरिकों को स्वच्छता उपलब्ध करवाना पहली प्राथमिकता है और यदि नगर परिषद का कोई भी अधिकारी या कर्मचारी अपने कर्तव्य में लापरवाही बरतता पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। अब से नगर परिषद अपने क्षेत्राधिकार के अंतर्गत आने वाले सभी वार्डों का दौरा कर सफाई का निरीक्षण करेगी। aa-जुम्मा प्यारेवाले, मुख्य अधिकारी एवं प्रशासक, नप, तुमसर

Created On :   18 April 2025 3:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story