- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- भंडारा
- /
- भंडारा के पास रेत घाट से एक करोड़ से...
Bhandara News: भंडारा के पास रेत घाट से एक करोड़ से अधिक का माल पकड़ा

- पुलिस निरीक्षक ने पकड़े चार टिप्पर
- वाहन चालक, वाहन मालिक और रेत घाट के मालिक के खिलाफ अपराध दर्ज
Bhandara News तुमसर के उपविभागीय अधिकारी व तहसीलदार के निलंबन की कार्रवाई के बाद भी रेत चोरी निरंतर शुरू है। रविवार को तुमसर पुलिस निरीक्षक संजय गायकवाड ने रेत के चार टिप्पर रोककर कार्रवाई की। कार्रवाई दौरान एक करोड़ एक लाख पचास हजार रुपए का माल जब्त किया। वाहन चालक, वाहन मालिक और घाट मालिक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। तुमसर खापा परिसर में अवैध तरीके से चार टिप्परों से रेत चोरी हो रही थी। पुलिस निरीक्षक संजय गायकवाड ने इन वाहनों को रोककर जांच की। इस दौरान वाहनों के क्रमांक में भी काट-पीट पायी गई। जिससे चारों टिप्पर जब्त किए। वाहन क्रमांक एमएच 49 सीएम 8882, एमएच 40 सीटी 7391, एमएच 49 सीएफ 7474 तथा वाहन क्रमांक एमएच 49 बी. जेड 2577 के चालक पर कार्रवाई की गई
कार्रवाई दौरान तुमसर पुलिस ने पारडी के वाहन चालक अर्जुन पप्पू यादव (44), नागपुर के ताजबाग परिसर निवासी मोहम्मद शेख मेहबूब शेख, बोरी (रामटेक) ग्राम निवासी किरण विश्वनाथ सतिकोसरे (42), पारडी ग्राम निवासी करूम रज्जाक शेख (35), नागपुर के महल निवासी वाहन मालिक काशिफ खान (28), भांडेवाड़ी निवासी इद्रिस नथानी अन्सारी (50), खरबी निवासी अजूज मुस्तफा शेख (45), उप्पलवाड़ी निवासी इमरान खान बब्बू पठान (40) का समावेश है। मामले की जांच पुलिस उपनिरीक्षक अमोल कोल्हे व पुलिस उपनिरीक्षक श्रीचंद गंगवानी कर रहे हैं।
महल निवासी वाहन मालिक काशिफ खान (28), भांडेवाडी निवासी इद्रिस नथानी अन्सारी (50), खरबी निवासी अजिज मुस्तफा शेख (45), उप्पलवाडी निवासी इमरान खान बब्बु पठान (40) का समावेश है। मामले की जांच पुलिस उपनिरिक्षक अमोल कोल्हे व पुलिस उपनिरिक्षक श्रीचंद गंगवानी कर रहे हैं।
राकांपा (अजित)गुट के नेता मुंगुसमारे पर मामला दर्ज : रेत चोरी के मामले में तुमसर पुलिस ने राकांपा के अजित गुट के लोभी ग्राम निवासी ठाकचंद आत्मराम मुंगुसमारे (40) को भी आरोपी बनाया है। मुंगुसमारे ने छह माह पहले हुए विधानसभा चुनाव में तुमसर सीट से निर्दलीय विधायक का चुनाव लढा था। वह हार गया था। जिसके बाद राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (अजित गुट) में प्रवेश किया। एक ओर अजित गुट के विधायक राजु कारेमोरे रेत चोरी रोकने विधानभवन में मुद्दा उठाते है। प्रशासन को मामले की शिकायत देते है। जबकि दूसरी ओर उनके कार्यकर्ता अवैध रेत ढुलाई में लिप्त पाए जा रहे हैं।
Created On :   22 April 2025 2:04 PM IST