‌Bhandara News: समृद्धि का तीव्र विरोध, जमीन की मूल्यांकन राशि से संतुष्ट नहीं किसान

समृद्धि का तीव्र विरोध, जमीन की मूल्यांकन राशि से संतुष्ट नहीं किसान
  • नए मूल्य निर्धारण के बाद ही जमीन देने पर अड़े किसान
  • जिले के 67 गांवों से होकर गुजरने वाला है समृद्धि महामार्ग
  • प्रशासन ने शुरू कर दी भूमापन की प्रक्रिया

‌Bhandara News भंडारा से गड़चिरोली जाने वाले समृद्धि महामार्ग के लिए जिले के कुल 67 गांवों से यह महामार्ग जाएगा। जिसके लिए राष्ट्रीय महामार्ग अधिनियम 1955 के अनुसार भूमापन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। जिसे लेकर ग्रामस्थों ने जमीन के मूल्य निर्धारण के साथ ही अन्य मांगों को लेकर आपत्ति जताई है। इस पूरी प्रक्रिया में जमीन का मूल्य निर्धारित करने से लेकर सभी प्रक्रिया विचाराधीन है।

नागपुर-गोंदिया एवं भंडारा गडचिरोली ऐसा रूट समृद्धि महामार्ग को लेकर तय किया गया है। राष्ट्रीय महामार्ग अधिनियम 1955 के 2 अप्रैल 2024 को सरकार द्वारा प्राप्त अधिसूचना के अनुसार जिले के भंडारा, साकोली, तुमसर उपविभागीय अधिकारियों ने अधिसूचनाएं जारी की। जिले से जाने वाले समृद्धि महामार्ग के निर्माण को भंडारा, मोहाडी, लाखांदुर, साकोली तहसील लगभग कुल 67 गांवों के किसानों की जमीन मापने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। भंडारा तहसील के 34 गांव लाखांदुर तहसील के 15 गांव एवं मोहाडी तहसील के 9 गांव और पवनी तहसील के करीब 9 गांवों इस मार्ग के लिए भूसंपादन प्रक्रिया में समावेश किया गया है। समृद्धि महामार्ग के लिए जिले के किसानों की हजारों हेक्टेयर जमीन आवंटित की जाएगी।

जिसके लिए अब जिले के किसानों ने विरोध जताना शुरू किया है। जिसमें प्रमुखता से प्रति एकड़ किसानों को शासकीय दरपत्रक के अनुसार मुआवजा दिया जाए। उतना ही अनुदान और परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की मांग रहे हैं। इस प्रक्रिया के चलते जमीन भूमापन के लिए आए अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए किसानों ने जमीन मापन प्रक्रिया को भी रोकने का प्रयास किया है।

मूल्य निर्धारित होने के बाद ही देंगे जमीन : ग्राम तिड्डी, मानेगावं, गराडा खु़र्द, गराडा बुज, बासोरा, दवडीपार, पचखेडी, चांदोरी, कोकणागड़ यहां के किसानों की जमीन समृद्धि महामार्ग के लिए आवंटित की जा रही है। जिसे लेकर 1 जुलाई 2024 को भंडारा तहसील के इन गांवों के किसानों ने उपविभागीय अधिकारी गजेंद्र बालपांडे को पत्र देकर अापत्ति जताया है। बाकी प्रक्रिया शुरू है मूल्यांकन निर्धारित होने के पश्चात ही जमीन देंगे। - शिवदास डोरले, - आक्षेपकर्ता किसान बोरगांव बुज.

Created On :   22 April 2025 1:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story