Bhandara News: भंडारा के जंगल क्षेत्र में जंगली सुअर का पीछा करते कुएं में गिरी बाघिन

भंडारा के जंगल क्षेत्र में जंगली सुअर का पीछा करते कुएं में गिरी बाघिन
  • तुमसर तहसील के चिखला परिसर में हुई घटना
  • जानकारी मिलते ही वनकर्मियों समेत अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे

Bhandara News शुक्रवार को एक बाघिन और एक जंगली सुअर उस समय कुएं में गिर गए, जब बाघिन जंगली सुअर का शिकार करने के लिए उसका पीछा कर रही थी। इस घटना में बाघिन और जंगली सुअर की कुएं में गिरने से मृत्यु हो गई। घटना नाकाडोंगरी वनक्षेत्र के सह वनक्षेत्र कवलेवाड़ा परिसर में किसान कवल बाबुराव धुर्वे के खेत गुट क्रमांक 122 में शुक्रवार 18 अप्रैल की सुबह 7.30 बजे प्रकाश में आयी। इस घटना की जानकारी वनरक्षक ने नाकाडोंगरी वन परिक्षेत्र अधिकारी को दी। जानकारी मिलते ही वनकर्मियों समेत अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। शिकार करते समय यह घटना होने का प्राथमिक अनुमान जताया गया है।

बता दें कि, नाकाडोंगरी वन क्षेत्र के कवलेवाड़ा परिसर में गुट क्रमांक 122 किसान कवल बाबुराव धुर्वे के खेत में बाघिन और जंगली सुअर कुएं में मृतावस्था में दिखाई दिए। दोनों के शव कुएं में दिखाई दिए घटना की जानकारी किसानों ने वनरक्षक को दी। वनविभाग की टीम ने घटनास्थल पर पहंुचकर मृत बाघिन एवं जंगली सुअर का शव बाहर निकाला। इस समय राष्ट्रीय व्याघ्र संवर्धन प्राधिकरण के कार्य पद्धति के अनुसार, पशुधन अधिकारी नाकाडोंगरी डॉ. बारापात्रे, तुमसर के पशुधन विकास अधिकारी डॉ. सुरज पाटील, पशुवैद्यकीय अधिकारी एनटीटीआर के डॉ. मेघराज तुलावी, राष्ट्रीय व्याघ्र संवर्धन प्राधिकरण प्रतिनिधि डॉ. अनिल दशहरे, प्रधान मुख्य वन संरक्षक ( वन्यजीव) शाहिद खान, सीट स्वयंसेवी संस्था के सदस्य अजहर के उपस्थित थे।

पशु वैद्यकीय अधिकारी की समिति ने मृत बाघिन का शव विच्छेदन किया। जंगली सुअर की शिकार करने के लिए उसका पीछा करते समय बाघिन और जंगली सुअर दोनों की कुंए के पानी में डूबने से मृत्यु हुई होगी ऐसा प्राथमिक अनुमान है। मृत बाघिन के कुछ अंग नागपुर की प्रयोगशाला में जांच के लिए भेजे गए है। इस मामले में वन्यजीव कानून के तहत मामजा दर्ज किया गया है। मामले की जांच उप वनसंरक्षक राहुल गवई के मार्गदर्शन में गडेगांव के प्रकाष्ठ निष्कासन अधिकारी रितेश भोंगाडे, प्रभारी वनपरिक्षेत्र अधिकारी नाकाडोंगरी अपेक्षा शेंडे कर रहे हंै।

बाघिन के सभी अंग सलामत : मृत बाघिन की उम्र करीब 6 से 7 वर्ष होने का अनुमान है। पशुवैद्यकीय अधिकारी द्वारा निरीक्षण के अनुसार मृत उसके शरीर के सभी अंग सही सलामत है ऐसा रिपोर्ट दिया गया है।


Created On :   19 April 2025 3:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story