- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- भंडारा
- /
- भंडारा में गादमुक्त बांध योजना की...
Bhandara News: भंडारा में गादमुक्त बांध योजना की जानकारी देने निकला जनजागृति रथ

- जिलाधिकारी संजय कोलते ने दिखाई हरी झंडी
- राज्य में गाद निकालने का एक ही दर निश्चित
Bhandara News भारतीय जैन संगठन की माध्यम से गादमुक्त बांध योजना के लिए जनजागृति रथ का शुभारंभ जिलाधिकारी संजय कोलते के हाथों किया गया। भारतीय जैन संगठन के कार्य का जिलाधिकारी ने सरहाना की। साथ ही सभी विभाग को इस योजना में योगदान और नागरिकों को भी सहयोग करने का आह्वान किया।
कार्यक्रम के अवसर पर जिला जलसंधारण अधिकारी मृदा एवं जलसंधारण विभाग महेश सेलुकर, जिला संधारण अधिकारी लघु सिंचाई जिला परिषद एस. एन. चाचिरे, उपमुख्य कार्यकारी अधिकारी रोगायो एम. एस. चव्हान, जलसंधारण अधिकारी नंदनवार, जलसंधारण अधिकारी लघु सिंचाई विभाग नागदिवे, कृषि उपसंचालक पी.पी. गिडमारे, तुमसर मंडल कृषि अधिकारी वी. एन. कुभांरे, मंडल कृषि अधिकारी, ए. जी. तलमले, भंडारा भूवैज्ञानिक अधिकारी डॉ. बुधे, कार्यकारी अभियंता ग्रामीण जलापूर्ति विभाग विजय देशमुख, भारतीय जैन संगठन के जिलाध्यक्ष ऋषभ भुरावत, महावीर जैन, राजकुमार बंब और जिला के सभी संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। महारष्ट्र अकाल मुक्त करने के तहत राज्य सरकारने इस वर्ष जोर शोर से तैयारी की है। राज्य के प्रति गांवों में तालाब में से गाद निकालकर नवीनीकरण करना, नाली गहराईकरण और चौड़ाईकरण करना, इसके लिए गादमुक्त बांध और गादयुक्त शिवार योजना की पहल का सरकार ने निर्णय लिया है। तालाब का संपूर्ण गाद निकालने का खर्च सरकार द्वारा दिया जाएगा।
राज्य में गाद निकालने का दर एक ही निश्चित किया है। स्वयंसेवी संस्था इस कार्य के लिए आवेदन करके कार्य शुरू कर सकते है। तालाब का गाद डालने के लिए अल्प और अल्पभूधारक किसान, विधवा, दिव्यांग किसान और आत्महत्या पीड़ित किसान परिवार को सरकार द्वारा निश्चित दर के अनुसार राशि दी जाएगी। सरकार की इस योजना को गांव-गांव में पहुंचाने, किसानों को गाद लेकर जाने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। जन जागरण करने, मांगों के आवेदन निर्माण करने और गादमुक्त बांध यह तकनीकी पोर्टल तैयार करने के लिए भारतीय जैन संगठन में और महाराष्ट्र सरकार में समझौता करार हुआ है।
किसान योजना का लाभ उठाएं : प्रशासन : इस योजना में शामिल होने के लिए सरपंच ने अपने गांव में मांग के आवेदन बीजेएस (भारतीय जैन संगठन) डिमांड एप पर ऑनलाइन भरने पड़ते हँ। महाराष्ट्र के बीजेएस के हजारों स्वंयसेवक कार्यकर्ता बीजेएस के माध्यम से किसानों को, ग्रामपंचायत को, तहसील-जिला प्रशासन को सहयोग के लिए तैयार है। इस योजना के जन जागरण के लिए सुहाना स्पाइसेस ने बीजेएस को सहयोग किया है। इस योजना की अधिक जानकारी “गादमुक्त बांध और गादयुक्त शिवार” इस सरकार के पोर्टल पर दी है। इस योजना का अधिक नागरिाकों ने लाभ उठाने का आह्वान प्रशासन ने किया है।
Created On :   19 April 2025 3:19 PM IST