- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- भंडारा
- /
- चोरी की वारदातों को अंजाम देनेवाले...
चोरी की वारदातों को अंजाम देनेवाले तीन बदमाश गिरफ्तार
- आरोपियों के पास से 4 लाख 85 हजार रुपए का माल जब्त
- तीन बदमाश गिरफ्तार
- चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे
डिजिटल डेस्क, भंडारा। चोरी की वारदातों को अंजाम देनेवाले तीन बदमाश गिरफ्तार किए गए हैं। बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले आरोपियों ने स्नेह नगर निवासी आनंद मोहतुरे के घर चोरी को अंजाम दिया था। साथ ही वरठी पुलिस थाना इलाके में चोरी भी की थी। इन आरोपियों ने जिले के साथ ही नागपुर, गोंदिया, गड़चिरोली, चंद्रपुर, छत्तीसगड़ के राजनांदगांव, डोंगरगढ़, मध्यप्रदेश में चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया था। भंडारा के जिला परिषद चौक में अनिल बोरकर यह आरोपी नजर आया। स्थानीय अपराध शाखा ने उसे गिरफ्तार कर पूछताछ की।
इस समय उसने अपने साथी रवि माचेवार तथा अक्षय दिनेश गुप्ता के साथ चोरियां करने की जानकारी दी। सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से कुल चार लाख 85 हजार रुपए का माल जब्त किया गया। यह कार्रवाई स्थानीय अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक नितिनकुमार चिंचोलकर, सहायक पुलिस निरीक्षक नारायण तुरकुंडे, पीएसआई प्रीति कुलमेथे, हेड कान्स्टेबल सतीश देशमुख, पुलिस नायक शैलेश बेदुरकर, बंटी मडावी, योगेश पेठे, सुनील ठवकर, आशीष तिवाडे, पुलिस कान्स्टेबल कौशिक गजभिए ने की।
Created On :   7 Jun 2023 7:14 PM IST