- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- भंडारा
- /
- जिले के अवैध शराब अड्डों पर छापे,...
भंडारा: जिले के अवैध शराब अड्डों पर छापे, शराब समेत 1 लाख 11 हजार रुपए का माल जब्त
- विभिन्न पुलिस थानों के तहत शराब के अड्डों पर छापामार कार्रवाई
- 1 लाख 11 हजार 380 रुपए का माल जब्त
डिजिटल डेस्क, भंडारा. जिले में पुलिस विभाग द्वारा मंगलवार को विभिन्न पुलिस थानों के तहत शराब के अड्डों पर छापामार कार्रवाई की गई। जिसमें आरोपियों पर धारा 65 के तहत अपराध दर्ज करते हुए करते हुए कुल 1 लाख 11 हजार 380 रुपए का माल जब्त किया है। पुलिस ने शराब अड्डे पर कार्रवाई करते हुए लालबहादुर शास्त्री वार्ड से अारोपी संजय बकाराम मुन (56) के पास से 600 रुपए का माल जब्त किया। कारधा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मकरधोकडा निवासी आरोपी सूरज सुनील भुरे (30) के पास से 3 हजार 600 रुपए का माल जब्त किया है।
खमारी बुटी निवासी खुशाल दसाराम मेश्राम (72) के पास से 1 हजार 800 रुपए का माल जब्त किया। वरठी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए वरठी निवासी आरोपी आशीष फत्तु मेश्राम (29) के पास से 700 रुपए का माल जब्त किया। तुमसर पुलिस ने चांदमारा निवासी धनराज दिगांबर भालेराव (37) के पास से कुल 500 रुपए का माल जब्त किया। सिहोरा पुलिस ने रूपेरा निवासी विलास रवींद्र खरोले (27) के पास से 390 किलो महुआ सड़वा जब्त किया। ऐसा कुल 39 हजार का माल जब्त किया।
आंधलगांव पुलिस ने आरोपी मांडेसर निवासी गणेश मिताराम दमाहे (41), सभाकर मिताराम दमाहे (35), क्रिष्णा बलिराम चोपकर (30) इन तीनों आरोपियों के पास से 100 किलो सड़वा रसायन कीमत 10 हजार, दो लोहे के 1 हजार 400 रुपए के ड्रम, 60 लीटर 6 हजार रुपए की महुआ शराब, 400 किलो महुआ सड़वा कीमत 40 हजार और अन्य सामग्री ऐसा कुल 65 हजार 180 रुपए का माल जब्त किया।
पुलिस ने भंडारा, कारधा वरठी, तुमसर आंधलगांव, सिहोरा ऐसे विभिन्न थानों के तहत कार्रवाई करते हुए आरोपियों पर धारा 65 (फ) (ब) (ड) (ई) महाराष्ट्र शराब बंदी कानून के तहत अपराध दर्ज किया है। कुल 1 लाख 11 हजार 380 रुपए का माल जब्त किया है।
Created On :   23 May 2024 6:47 PM IST