सकारात्मक पहल: प्रधानमंत्री मोदी ने साधा भंडारा की कृषि सखी जया पंचबुध्दे से संवाद

प्रधानमंत्री मोदी ने साधा भंडारा की कृषि सखी जया पंचबुध्दे से संवाद
  • भंडारा तहसील की 445 महिलाओं को लखपति दीदी का प्रमाणपत्र
  • 517 महिला बचत गुटों को 18 करोड़ रुपयों का कर्ज भी वितरित
  • सभी ने प्रधानमंत्री का माना अभार

डिजिटल डेस्क, भंडारा। पुलिस मुख्यालय के बहुउद्देशीय हॉल में उमेद – महाराष्ट्र राज्य ग्रामीण जीवनोन्नति अभियान के अंतर्गत लखपति दीदी सम्मेलन का आयोजन किया गया । इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जलगांव के कार्यक्रम का प्रसारण किया गया।

इस समय प्रधानमंत्री मोदी ने भंडारा तहसील कृषि सखी जया पंचबुध्दे से संवाद साधा। प्रधानमंत्री नेकृषि सखी के कामों को समझा। साथ ही उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। इस समय भंडारा तहसील की 445 महिलाओं को लखपति दीदी का प्रमाणपत्र दिया गया।

इस मौके पर अलग अलग बैंकों ने जिले के 517 महिला बचत गुटों को 18 करोड़ रुपयों का कर्ज वितरित किया । इस समय जिला परिषद भंडारा के मुख्य कार्यकारी अधिकारी समीर कुर्तकोटी, पंचायत समिति भंडारा के उप सभापति प्रशांत खोब्रागडे, जि. प. सदस्य विनोद बांते प्रमुख रूप से उपस्थित थे। प्रास्तावना प्रकल्प संचालक विवेक बोंद्रे ने रखी। जिला अग्रणी बैंक के प्रबंधक गणेश तईकर ने आभार माना।


Created On :   26 Aug 2024 1:12 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story