कार्रवाई: रेत तस्करों के खिलाफ सख्ती, रेत लदे ट्रैक्टर समेत चार लाख का माल किया जब्त

रेत तस्करों के खिलाफ सख्ती, रेत लदे ट्रैक्टर समेत चार लाख का माल किया जब्त
  • धड़ल्ले से की जा रही है रेत तस्करी
  • तस्करों के खिलाफ प्रशासन ने कसा शिकंजा
  • ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज

डिजिटल डेस्क, लाखनी (भंडारा) । रेंगेपार/कोहली परिसर में 20 मई को रेत की अवैध ढुलाई मामले में लाखनी पुलिस ने कार्रवाई कर रेत लदे ट्रैक्टर समेत लगभग चार लाख तीन हजार रुपयों का माल जब्त किया है। यह कार्रवाई लाखनी पुलिस ने रेंगेपार/कोहली परिसर में 20 मई को की है।

इसे लेकर ट्रैक्टर चालक प्रशांत सुरेश बोपचे (28) तथा सुरेश मानिकराव बोपचे के खिलाफ मामला दर्ज किया है। प्रशांत बोपचे यह ट्रैक्टर क्रमांक एमएच 36 झेड 1293 से रेती चुरा रहा था। लेकिन पुलिस ने ट्रैक्टर पकड़कर रेत ढुलाई के दस्तावेज मांगे तो आरोपी नहीं दे सका। इसे लेकर पुलिस ने ट्रैक्टर चालक व मालक पर धारा 379, 109 उपधारा के तहत मामला दर्ज किया है। मामले की जांच महिला पुलिस हवालदार बोरकर कर रहे हैं।

स्वयं को बैंक विकास अधिकारी बताकर 23 लाख 20 हजार की ठगी : भंडारा में खुद को बैंक विकास अधिकारी बताकर अलग-अलग लोगों को बैंक में रुपए जमा कराने का झांसा देकर उनसे लगभग 23 लाख 20 हजार रुपयों की ठगी करने का मामला सामने आया है। इस मामले में रविदास वार्ड निवासी शिकायतकर्ता तुलसीदास केवल मराठे (49) की शिकायत पर तुमसर पुलिस ने तुमसर के शहर वार्ड निवासी मुरलीधर केशवराव बनकर(62) के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। इस संबंध में पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मुरलीधर बनकर ने खुदको राजूभाऊ निखाडे नागरी पतसंस्था मर्या. का बैंक विकास अधिकारी होने की जानकारी देकर लोगांे को बैंक में रुपए जमा कराने के नाम पर कुल 23 लाख 20 हजार 850 रुपयों की ठगी की। यह बात सामने आने पर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करायी गई। दर्ज शिकायत पर तुमसर पुलिस थाने में आरोपी मुरलीधर बनकर के खिलाफ भादंवि की धारा 406, 419, 420 के तहत मामला दर्ज किया है। इस मामले की जांच पुलिस उपनिरीक्षक कोल्हे कर रहे हंै।

Created On :   22 May 2024 5:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story