- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- भंडारा
- /
- भंडारा के पाथरी में चल रहा था शराब...
कार्रवाई: भंडारा के पाथरी में चल रहा था शराब अड्डा, पुलिस ने छापा मारकर जब्त किया माल
- पुलिस कर रही शराब अड्डे पर छापामार कार्रवाई
- खेत में चल रहे अड्डेे पर पहुंची पुलिस तो भागे आरोपी
- पुलिस ने महुआ सडवा किया नष्ट
डिजिटल डेस्क, गोबरवाही (भंडारा)। तुमसर पुलिस उपविभागीय अधिकारी कार्यालय द्वारा पाथरी ग्राम परिसर में चल रहे शराब अड्डे पर छापामार कार्रवाई कर अवैध शराब व शराब बनाने की सामग्री सहित लगभग 4 लाख 50 हजार रुपयों का माल बरामद किया है। यह कार्रवाई 23 अप्रैल तथा 25 अप्रैल ऐसे दो दिन की गई है। इस संबंध में पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गोबरवाही थाना अंतर्गत ग्राम पाथरी में महुआ शराब बनाने के लिए हाथभट्टियां धडल्ले से चल रही हंै। ग्रामीण अंचल में सबसे बड़ा उद्योग महुआ शराब बनाने का है। जिसके कारण शराब की लत के कारण कई परिवार बर्बाद हुए है। जिसकी शिकायतें पुलिस तक पहुंच गई है। क्षेत्र में महिलाए संगठित होकर शराबबंदी करवाने के लिए प्रयास भी किएशराब अड्डे पर छापामार कार्रवाई परंतु उन्हें व्यापक सहयोग नहीं मिला।
तुमसर उपविभागीय पुलिस अधिकारी रश्मिता राव के नेतृत्व में शराब अड्डे पर धडल्ले से कार्रवाई की जा रही है। इसी तरह गोबरवाही पुलिस थाने के पाथरी खेत परिसर के चल रहे शराब अड्डों पर 23 अप्रैल को छापामार कार्रवाई की गई। इस मामले में आरोपी प्रमोद अशोक बरीये (33) के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है। इस कार्रवाई में पुलिस ने महुआ सडवा (रसायन) कुल 2 लाख 35 हजार रूपए का माल ध्वस्त किया। इसी प्रकार 25 अप्रैल को पाथरी निवासी आरोपी मनोज शेंडे के बावनथडी नदी तट पर स्थित हाथभट्टी में शराब निकालना शुरु था। इस अड्डे पर भी छापामारी कर शराब निकालने की सामग्री, सडा महुआ एवं केमिकलस कुल 2 लाख 18 हजार का माल बरामद किया गया। दोनो कार्रवाई में पुलिस ने कुल 4 लाख 50 हजार का माल बरामद किया। दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 65 (फ) (ई) महाराष्ट्र शराबबंदी कानून के तहत अपराध दर्ज किया।
आरक्षित सोंड्या वनक्षेत्र के नर्सरी प्लांट से 712 किलो लोहे की सामग्री उड़ाई : सिहोरा (भंडारा). तुमसर आरक्षित सोंड्या वनक्षेत्र के मोहाड़ी खापा बीट में वनरक्षक ज्ञानेश्वर आनंदराव कहुलकर (30) गश्त लगा रहे थे। 24 अपैल को गश्त के दौरान मोहाडी खापा प्लांट नर्सरी के वॉल कंपाउंड से अज्ञात चोर लोहे का गेट और पटि्टया ऐसे कुल 712 किलो लोहे की सामग्री सहित लगभग 21 हजार 360 रुपयों का माल चोरी करने की घटना सामने आयी। जिसकी शिकायत सिहोरा पुलिस थाने में दर्ज करायी गई। िशकायत के मुताबिक नर्सरी के वॉल कंपाउंड से 311 लोहे की पट्टियां और नट बोल्ट करीब 622 किलो कुल कीमत 18 हजार 660 रुपए और लोहे के तीन गेट कुल वजन 90 किलो कुल कींमत 2 हजार 700 रुपए इस तरह कुल 712 किलो लोहे की सामग्री चोरी हुई। जिसकी कींमत कुल 21 हजार 360 रुपए बतायी गई है। मामले में दर्ज शिकायत पर सिहोरा पुलिस थाने में अज्ञात चोर के खिलाफ अपराध दर्ज कर आगे की जांच पुलिस हवलदार अनिल कलपते कर रहे हैं।
Created On :   27 April 2024 11:35 AM GMT