- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- भंडारा
- /
- युवती की जान लेकर शव के पास ही बैठा...
Bhandara News: युवती की जान लेकर शव के पास ही बैठा रहा बाघ खदेड़ने के लिए फोड़ने पड़े पटाखे, जलाई तनस
- ग्राम कवलेवाड़ा की घटना से दहशत
- एक सप्ताह में दूसरा शिकार
Bhandara News आदमखोर बाघ ने एक सप्ताह में दो लोगों को मौत के घाट उतारा। बुधवार शाम को बाघ ने खेत में तुअर फसल निकाल रही युवती पर हमला किया। घटना के बाद बाघ मौके पर ही शव के पास बैठा रहा। ग्रामीणों ने उसे खदेड़ने के लिए तणस जलायी और पटाके भी फोड़े। लेकिन बाघ टस से मस नहीं हुआ। मृतक युवती का नाम आमगांव दिघोरी ग्राम निवासी नंदा किशोर खंडाते बताया जा रहा है। नंदा खंडाते यह खेत में तुअर फसल निकालने के लिए गई थी। इस दौरान खेत में छुपकर बैठे बाघ ने उस पर हमला कर दिया। इस हमले में नंदा खंडाते की मौके पर ही मृत्यु हो गई। आदमखोर बाघ मौके पर बना रहा।
घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे। बाघ को खड़ेदने के लिए कई प्रयास किए गए। लेकिन खबर लिखे जाने तक बाघ वहीं बैठा था। घटना की सूचना वन विभाग को दी गई। लेकिन वन विभाग की टीम मौके पर देरी से पहंुची। इसके पहले बाघ ने 24 जनवरी को माटोरा में राजू ताराचंद सेलोकर (35) इस युवक पर हमला किया था। यह इस बाघ का दूसरा शिकार है। ऐसे में आसपास के ग्रामीणों में रोष बना है। बाघ के बंदोबस्त की मांग होने लगी।
ग्रामीणों में तीव्र रोष : परिसर में बाघ ने लगातार दूसरी शिकार करने से ग्रामीणों ने आक्रमक भूमिका अपनाई है। ग्रामीणों ने प्रशासन का विरोध कर बाघ को मारने का फैसला लिया। जबकि प्रशासन ने ग्रामीणों को सहयोग करने की अपील की। कानून हाथ में नहीं लेने का आह्वान किया गया।
Live Updates
- 30 Jan 2025 12:32 PM IST
खेत में छुपकर बैठे बाघ ने किया हमला
आदमखोर बाघ ने एक सप्ताह में दो लोगों को मौत के घाट उतारा। बुधवार शाम को बाघ ने खेत में तुअर फसल निकाल रही युवती पर हमला किया। घटना के बाद बाघ मौके पर ही शव के पास बैठा रहा। ग्रामीणों ने उसे खदेड़ने के लिए तणस जलायी और पटाके भी फोड़े। लेकिन बाघ टस से मस नहीं हुआ। मृतक युवती का नाम आमगांव दिघोरी ग्राम निवासी नंदा किशोर खंडाते बताया जा रहा है। नंदा खंडाते यह खेत में तुअर फसल निकालने के लिए गई थी। इस दौरान खेत में छुपकर बैठे बाघ ने उस पर हमला कर दिया। इस हमले में नंदा खंडाते की मौके पर ही मृत्यु हो गई। आदमखोर बाघ मौके पर बना रहा।
Created On :   30 Jan 2025 12:30 PM IST