Bhandara News: तुमसर की ड्राई क्लीनर्स की दुकान से 5 करोड़ की नकद राशि जब्त

तुमसर की ड्राई क्लीनर्स की दुकान से 5 करोड़ की नकद राशि जब्त
  • एक्सिस बैंक के प्रबंधक समेत छह लोग हिरासत में
  • हवाला के पैसे होने की आशंका
  • आतंकवाद विरोधी दस्ता और स्थानीय अपराध शाखा ने की कार्रवाई

Bhandara News तुमसर शहर के इंदिरा नगर परिसर स्थित राजकमल ड्राई क्लीनिंग आर्ट नाम की दुकान से 5 करोड़ की नकद राशि पुलिस ने जब्त की। एकसाथ इतनी बड़ी राशि मिलने से परिसर में सनसनी मची रही। यह कार्रवाई मंगलवार, 4 फरवरी को दोपहर 1 बजे की। पुलिस विभाग के आतंकवाद विरोधी दल एवं स्थानीय अपराध शाखा ने की है। शहर के इंदिरा नगर परिसर में राजकमल ड्राई क्लीनिंग आर्ट नाम की दुकान में बड़े पैमाने पर नकद राशि होने की जानकारी पुलिस को मिली थी। जिसके बाद स्थानीय अपराध शाखा के अधिकारी एवं घटनास्थल पर पहुचे।

पुलिस कर्मचारियों के अचानक दुकान में छापे मारे जाने के कारण परिसर में नागरिकों की भीड़ उमड़ पड़ी। पुलिस ने तलाशी शुरू की। जिसमें पुलिस को करोड़ों की राशि दिखाई दी। इस विषय में दुकान के संचालक जगदीश काटकर से पुलिस ने पूछताछ शुरू की। यह राशि गिनने के लिए करीब दो घंटे का समय लगा। पुलिस ने कैश गिनने के लिए मशीन लायी। जिसमें करीब 5 करोड़ की नकद राशि होने की पुष्टि की गई। पूरी नकद राशि में 100 और 500 रुपए की नोट नजर आयी। खबर लिखे जाने तक कार्रवाई में किसी पर भी मामला दर्ज नहीं किया गया था। यह कार्रवाई आतंकवाद विरोधी दल के सहायक पुलिस निरीक्षक गोरक्षनाथ नागलोट, स्थानीय अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक नितिन चिंचोलकर, पुलिस निरीक्षक मिलिंद तायडे, प्रदीप शहारे, पंकज भित्रे, सचिन देशमुख रवींद्र गभने, सचिन सरोदे, राजेंद्र ठाकरे, देवेंद्र चामट, विजय आरणे एवं पीएसआई सयाम, परिमल मूलकलवार, बंडू काचगुंडे, राजू गिरीपुंजे ने की है।

नकद राशि का संबंध अन्य राज्यों में होने की आशंका : इस कार्रवाई के दौरान एक्सिस बैंक के प्रबंधक समेत पांच से छह लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। इस मामले की जड़े कहां पर है इसकी जांच पुलिस द्वारा की जा रही है। इस नकद राशि का संबंध सीधे उत्तराखंड, बिहार, छत्तीसगड, मध्यप्रदेश एवं दिल्ली में होने की आशंका व्यक्त की जा रही है।


Created On :   5 Feb 2025 12:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story