- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- भंडारा
- /
- तीन वर्ष से बंद पड़ा है भंडारा का...
Bhandara News: तीन वर्ष से बंद पड़ा है भंडारा का यूनिवर्सल फेरो मैंगनीज कारखाना
- तीन हजार कामगार हो गए बेरोजगार
- शिवसेना पदाधिकारी ने उद्योग मंत्री से मिलकर रखी समस्या
Bhandara News तहसील के माडगी में यूनिवर्सल (खंबाटा) फेरो मैंगनीज शुद्धिकरण कारखाना गत 19 वर्षों से बंद है। इस कारखाना को तत्काल शुरू करने अथवा किसानों की अधिगृहित की गई 300 एकड़ जमीन वापस करने की मांग राज्य के उद्योगमंत्री उदय सामंत से शिवसेना विभाग प्रमुख अमित मेश्राम ने मिलकर की है।
तुमसर तहसील के माड़गी यूनिवर्सल (खंबाटा) फेरो मैंगनीज शुद्धिकरण करने वाला कारखाना बंद पड़ने से तीन हजार कामगारों पर बेरोजगारी की नौबत आयी। कारखाने के माडगी परिसर के किसानों ने उपजाऊ जमीन दी। 300 एकड़ में यह कारखाना स्थापित किया गया। अभय योजना के तहत कारखाने का 150 करोड़ रुपए बिजली का बिल माफ कर सहूलियत दी गई। इसके बाद भी कारखाना शुरू नहीं किया गया। 35 वर्ष तक कारखाना शुरू था। 18 अगस्त 2006 से यह कारखाना बंद है। कारखाने पर 200 करोड़ का बिजली बिल बकाया था। इसके पहले एनटीपीसी से सहूलियत दरों में कारखाने को बिजली आपूर्ति होती थी।
सहूलियत की दरों में बिजली मिलनी बंद हुई तो कारखाना प्रशासन की परेशानी बढ़ गई। विद्युत वितरण कंपनी ने सहूलियत की दरों में बिजली आपूर्ति करने से मना कर दी है। कारखाने की शुरुआत में 50 करोड़ रुपए बकाया था। यह रकम बढ़कर 200 करोड़ रुपए हुई। दौरान 18 अगस्त 2006 को मालक ने कारखाना बंद करने का फैसला लिया। 278 कर्मचारियों को क्लोरजी की जानकारी दी गई। इसके बाद यह कारखाना शुरू रहे इसलिए अब तक जिले के अनेक राजनीतिक नेताओं ने प्रयास किए। लेकिन किसी को भी सफलता नहीं मिली।
राज्य शासन ने बीमारू कंपनियों के लिए अभय योजना शुरू की थी। उस समय यूनिर्वसल (खंबाटा) फेरो का वर्ष 2014 में अभय योजना में समावेश किया गया। जिसके तहत कारखाना का आधा बिल माफ किया गया। 200 करोड़ में से 48 करोड़ रुपए बिल कारखाना मालिक ने चुकाया। कारखाना शुरू करने की शर्त पर इस योजना का लाभ मिलने वाला था। इसके लिए तीन वर्षों की मुदत दी गई थी। लेकिन कारखाना प्रबंधक ने इस करार का उल्लंघन किया। अब 300 एकड़ जमीन पड़ी हुई है। यह कारखाना फिर से शुरू करें अन्यथा स्थानीय किसानों को जमीन लौटाएं ऐसी मांग स्वराज्य युवा एकता फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष तथा शिवसेना के विभाग प्रमुख अमित मेश्राम ने महाराष्ट्र राज्य के उद्योगमंत्री उदय सामंत से की।
Created On :   1 Feb 2025 3:46 PM IST